शिमला - सिरमौर समेत प्रदेश की ऊँची पहाड़ियों पर भारी हिमपात , बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त 

पहाड़ों की रानी शिमला समेत प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में लंबे इंतजार के बाद सुबह से ही बर्फबारी हुई। शिमला में सीजन की यह पहली बर्फबारी है।  बर्फबारी देख पर्यटक काफी खुश नजर आए बीते दिन ही  मौसम खराब होने की सूचना मिलते ही काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंचे हुए थे और सुबह बर्फबारी देख पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पर्यटक बर्फ के साथ अटकलिया करते हुए नजर आए

Jan 23, 2026 - 20:38
 0  22
शिमला - सिरमौर समेत प्रदेश की ऊँची पहाड़ियों पर भारी हिमपात , बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  23-01-2026
पहाड़ों की रानी शिमला समेत प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में लंबे इंतजार के बाद सुबह से ही बर्फबारी हुई। शिमला में सीजन की यह पहली बर्फबारी है।  बर्फबारी देख पर्यटक काफी खुश नजर आए बीते दिन ही  मौसम खराब होने की सूचना मिलते ही काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंचे हुए थे और सुबह बर्फबारी देख पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पर्यटक बर्फ के साथ अटकलिया करते हुए नजर आए। हालांकि बर्फबारी के साथ दुश्वारियां भी बढ़ने लगी है सड़कों पर बर्फ जमने से यातायात ठप हो गया है गाड़ियां सड़कों पर फिसल रही है और गाड़ियों को निकालने के लिए धक्का लगाना पड़ रहा है। शिमला कुफरी मार्ग यातायात के लिए टॉप हो गया है वहीं शहर के अन्य मार्गों पर भी वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। ढली टनल से कुफरी की तरफ जा रहे पर्यटकों के वाहन फंस गए है। 
भारी राज्यों से आए पर्यटकों का कहना है कि वे बर्फबारी की उम्मीद लेकर शिमला पहुंचे थे और आज सुबह से ही यहां बर्फ गिर रही है। और पहली बार बर्फ गिरते हुए देख रहे है। पर्यटकों का कहना है कि कुफरी की तरह जा रहे थे लेकिन गाड़ी फिसल रही है और अब यहां होटल भी नही मिल रहे है और जो होटल मिल रहे है वो काफी मांगे है। उधर सिरमौर जिला के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बर्फबारी का सबसे ज्यादा असर यातायात पर पड़ा है। ऊपरी इलाके की तमाम सड़के यातायात के लिए अवरुद्ध पड़ी है। वहीं क्षेत्र के कई इलाकों में बिजली बाधित होने के बाद ब्लैकआउट हो गया है। हालांकि इस बारिश और बर्फबारी से किसानों बागवानों ने राहत की सांस ली है। सिरमौर जिला के हरिपुरधार , नौहराधार , गताधार , डलयानु , शिलाई , कफोटा सहित कई इलाकों में पिछले कई घंटे से बर्फबारी का क्रम लगातार जारी है। 
हरिपुरधार व इसके आसपास वाले इलाकों में डेढ़ से 2 फीट हिमपात दर्ज हो चुका है। जबकि जिला की सबसे ऊँची चोटी चूड़धार में समाचार लिखे जाने तक करीब तीन फुट हिमपात दर्ज किया गया।  बर्फ़बारी का दौर अभी भी जारी है। बर्फबारी के बाद सड़कें बंद होने से लोगों को अब पैदल ही आवागमन करना पड़ रहा है जिसके चलते लोगों की परेशानियां बढ़ गई है हालांकि बर्फबारी होने से किसान खुश नजर आ रहे है। क्षेत्र के किसानों का कहना है कि पिछले कई महीनों से क्षेत्र में ना तो बारिश हो रही थी और ना ही बर्फबारी मगर अब बर्फबारी होने से उन्हें बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि बर्फबारी के बाद कुछ मुश्किलें जरूर खड़ी हो गई है जिसमें मुख्य रूप से सड़कों का बंद होना और बिजली बाधित होना है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow