कौशल आधारित शिक्षा प्राप्त कर प्रदेश के युवा हो रहे आत्मनिर्भर : हर्षवर्धन चौहान

उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज जिला सिरमौर के प्रवास कार्यक्रम के दौरान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शिलाई में आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।उद्योग मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उद्योग मंत्री ने अपने संबोधन में दीक्षांत प्राप्त कर रहे सभी प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए कहा कि आज का युग कौशल आधारित शिक्षा का है

Jan 23, 2026 - 20:42
 0  1
कौशल आधारित शिक्षा प्राप्त कर प्रदेश के युवा हो रहे आत्मनिर्भर : हर्षवर्धन चौहान

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  23-01-2026
उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज जिला सिरमौर के प्रवास कार्यक्रम के दौरान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शिलाई में आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।उद्योग मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उद्योग मंत्री ने अपने संबोधन में दीक्षांत प्राप्त कर रहे सभी प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए कहा कि आज का युग कौशल आधारित शिक्षा का है। उन्होंने कहा कि केवल डिग्री ही नहीं, बल्कि व्यावहारिक ज्ञान और तकनीकी दक्षता ही युवाओं को आत्मनिर्भर बनाती है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से आईटीआई संस्थानों को सुदृढ़ कर रही है तथा आधुनिक तकनीक के अनुरूप पाठ्यक्रम लागू किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कौशलयुक्त रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। 
इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), मशीन लर्निंग तथा ड्रोन संचालन जैसे आधुनिक पाठ्यक्रमों में रोजगारोन्मुखी तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ उचित परामर्श और मार्गदर्शन भी प्रदान कर रही है। राज्य सरकार के ये प्रयास युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के साथ-साथ अपने कौशल के बलबूते रोजगार प्रदाता बनने की दिशा में भी प्रेरित कर रहे हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में आयोजित रोजगार मेलों, कैंपस साक्षात्कारों तथा संयुक्त कैंपस साक्षात्कारों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि कौशल दीक्षांत समारोह न केवल विद्यार्थियों के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि क्षेत्र के युवाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में उद्योगों की अपार संभावनाएं हैं और राज्य सरकार स्थानीय युवाओं को उद्योगों से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उद्योग मंत्री ने प्रशिक्षुओं से आह्वान किया कि वे प्रशिक्षण उपरांत नौकरी के साथ-साथ स्वरोजगार की दिशा में भी कदम बढ़ाएं। 
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा स्टार्टअप , एमएसएमई तथा स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से युवाओं को वित्तीय एवं तकनीकी सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित नल जल मित्र योजना के तहत प्रदेश में 29 संस्थानों में युवाओं को जल वितरण संचालक प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से जल शक्ति विभाग के जल रक्षक व मल्टी टास्क वर्कर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिसमे जिला सिरमौर के राजगढ़ व शिलाई संस्थान शामिल हैं। इस योजना के तहत आईटीआई शिलाई में 30 जल रक्षक व मल्टी टास्क वर्कर ने 45 दिनों का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया। इन परीक्षार्थियों को उद्योग मंत्री द्वारा सर्टिफिकेट व मार्कशीट वितरित की गई। उद्योग मंत्री ने समारोह के दौरान विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित भी किया गया। आईटीआई शिलाई के प्रधानाचार्य नवीन कुमार शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया और संस्थान की उपलब्धियों , प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। 
उन्होंने बताया कि आईटीआई शिलाई क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी एवं व्यावसायिक कौशल प्रदान कर उन्हें स्वरोजगार और रोजगार के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान में 3 व्यवसायों में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिसमें 88 परीक्षार्थी प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे हैं । उन्होंने यह भी बताया कि 2024-25 में इस संस्थान से 68 परीक्षार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया जिन्हें आज कौशल दीक्षांत समारोह में  उद्योग मंत्री द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा, एसडीएम शिलाई जसपाल, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति प्रदीप चौहान , बीडीओ रवि जोशी , बीडीसी सदस्य रमेश नेगी , निदेशक एसआईडीसी रमेश देसाईक, पूर्व जिला परिषद सदस्य रणजीत नेगी , ओएसडी अत्तर राणा , जगत नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow