शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 3391 वाहन चालकों के लाइसेंस होंगे रद्द , पुलिस ने विभाग को भेजी निलंबन की सिफारिशें 

प्रदेशभर में पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चालान पर प्रदेशभर में 1300 वाहन चालक गिरफ्तार किए हैं। पुलिस प्रदेशभर में विभिन्न जगहों पर नाकाबंदी के दौरान साल एक जनवरी से 31 दिसंबर 2024 तक ड्रंक एंड ड्राइव के 13 हजार 165 चालान किए हैं। पुलिस ने प्रदेश में ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों में तीन हजार 391 वाहन चालकों के लाइसेंस के निलंबन की सिफारिशें भेजी है

Apr 2, 2025 - 12:09
Apr 2, 2025 - 12:18
 0  57
शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 3391 वाहन चालकों के लाइसेंस होंगे रद्द , पुलिस ने विभाग को भेजी निलंबन की सिफारिशें 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  02-04-2025

प्रदेशभर में पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चालान पर प्रदेशभर में 1300 वाहन चालक गिरफ्तार किए हैं। पुलिस प्रदेशभर में विभिन्न जगहों पर नाकाबंदी के दौरान साल एक जनवरी से 31 दिसंबर 2024 तक ड्रंक एंड ड्राइव के 13 हजार 165 चालान किए हैं। पुलिस ने प्रदेश में ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों में तीन हजार 391 वाहन चालकों के लाइसेंस के निलंबन की सिफारिशें भेजी है। प्रदेश में सड़क सुरक्षा बढ़ाने के सक्रिय प्रयास में हिमाचल प्रदेश पुलिस यातायात , पर्यटन और रेलवे (टीटीआर) मुख्यालय सड़क यातायात दुर्घटनाओं , उल्लंघनों , मौतों की निगरानी और प्रबंधन के लिए वास्तविक समय डेटा विश्लेषण का उपयोग कर रहा है। 
टीटीआर मुख्यालय में एक समर्पित टीम चौबीसों घंटे काम करती है, सड़क दुर्घटनाओं के पैटर्न और कारणों की पहचान करने के लिए 24 घंटे सातों दिन ट्रैफिक डेटा का विश्लेषण करती है। ट्रैफिक टूरिस्ट एवं रेलवे पुलिस के विश्लेषणों में खुलासा हुआ है कि लापरवाही से गाड़ी चलाने, तेज गति से गाड़ी चलाने और नशे में गाड़ी चलाने के कारण काफी संख्या में दुर्घटनाएं हुई हैं। ट्रैफिक टूरिस्ट पुलिस मुख्यालय की ओर से हिमाचल प्रदेश के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ-साथ टीटीआर यूनिट की कड़ी निगरानी में नशे में गाड़ी चलाने के खिलाफ प्रवर्तन तेज करने का निर्देश दिए गए हैं। एआईजी टीटीआर विनोद कुमार ने बताया कि प्रदेश में साल 2024 में विभिन्न निरीक्षणों के दौरान नशे में गाड़ी चलाने के 13165 मामले पकड़े गए, जिसके कारण चालान जारी किए गए। 
इसके अलावा 3391 ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित या रद्द करने की सिफारिशें क्षेत्रीय लाइसेंसिंग प्राधिकरण को भेजी हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी सडक़ उपयोगकर्ताओं से अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात कानूनों का पालन करने का आग्रह करती है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में प्रदेश में शराब के नशे में वाहन चलाने पर 1300 वाहन चालकों को गिरफ्तार किया गया है। प्रदेश के पुलिस जिला बद्दी में ड्रंक एंड ड्राइव के 1333 चालान किए गए हैं और 98 वाहन चालकों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 150 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिशें भेजी है। बिलासपुर जिला में 1128 चालान और 113 वाहन चालक गिरफ्तार किए हैं। वहीं, 450 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिशें भेजी है। चंबा जिला में ड्रंक एंड ड्राइव के 831 चालान और 116 वाहन चालकों को गिरफ्तार किए गए हैं। 
इसके अलावा 365 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिशें भेजी है। पुलिस जिला देहरा में ड्रंक एंड ड्राइव के 122 चालान और 10 वाहन चालकों को गिरफ्तार किया है। वहीं, 69 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिशें भेजी है। हमीरपुर जिला में ड्रंक एंड ड्राइव के 446 चालान और 145 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिशें भेजी है। इसके अलावा कांगड़ा जिला में ड्रंक एंड ड्राइव के 1273 चालान और 198 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिशें, किन्नौर जिला में ड्रंक एंड ड्राइव के 411 चालान और 19 वाहन चालक गिरफ्तार , 18 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिशें , कुल्लू जिला में ड्रंक एंड ड्राइव के 8862 चालान और 36 वाहन चालकों को गिरफ्तार किया है। 
वहीं, 106 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिशें भेजीं हैं। इसके अलावा लाहौल स्पीति जिला में ड्रंक एंड ड्राइव के 189 चालान और 64 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिशें, मंडी जिला में ड्रंक एंड ड्राइव के 1493 चालान और 268 वाहन चालक गिरफ्तार किए हैं। वहीं, 397 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिशें, पुलिस जिला नूरपुर में ड्रंक एंड ड्राइव के 544 चालान और 27 वाहन चालक गिरफ्तार किए हैं। इसके अलावा 145 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिशें भेजीं हैं। शिमला जिला में ड्रंक एंड ड्राइव के 2078 चालान किए गए और 224 वाहन चालक गिरफ्तार किए हैं। 
वहीं, 535 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिशें, सिरमौर जिला में ड्रंक एंड ड्राइव के 593 चालान, 23 वाहन चालक गिरफ्तार और 94 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिशें, सोलन जिला में ड्रंक एंड ड्राइव के 1376 चालान, 158 वाहन चालक गिरफ्तार और 477 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिशें, ऊना जिला में ड्रंक एंड ड्राईव के 339 चालान, 61 वाहन चालक गिरफ्तार और 106 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिशें भेजी गई हैं। इसके अलावा जीआरपीएस शिमला में ड्रंक एंड ड्राइव के 66 चालान और 66 वाहन चालकों को गिरफ्तार किया है। वहीं, 42 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिशें भेजी गई हैं। इसके अलावा जीआरपीएस कांगड़ा में ड्रंक एंड ड्राइव के 81 चालान और 81 वाहन चालक गिरफ्तार किए हैं, वहीं 30 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिशें भेजी गई हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow