प्रदेश में ड्रोन नीति के तहत ड्रोन टेक्नोलॉजी इंटरवेंशन से कृषि एवं बागबानी के क्षेत्रों में भी होगा आधुनिकीकरण  

ड्रोन नीति के तहत ड्रोन टेक्नोलॉजी इंटरवेंशन से कृषि एवं बागबानी के क्षेत्रों में भी आधुनिकीकरण किया जाएगा। प्रदेश सरकार इसके लिए जिला हमीरपुर, मंडी और कांगड़ा में ड्रोन स्टेशन स्थापित करेगी

Mar 18, 2025 - 14:38
Mar 18, 2025 - 14:40
 0  11
प्रदेश में ड्रोन नीति के तहत ड्रोन टेक्नोलॉजी इंटरवेंशन से कृषि एवं बागबानी के क्षेत्रों में भी होगा आधुनिकीकरण  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    18-03-2025

ड्रोन नीति के तहत ड्रोन टेक्नोलॉजी इंटरवेंशन से कृषि एवं बागबानी के क्षेत्रों में भी आधुनिकीकरण किया जाएगा। प्रदेश सरकार इसके लिए जिला हमीरपुर, मंडी और कांगड़ा में ड्रोन स्टेशन स्थापित करेगी। राज्य सरकार ने ग्रीन हिमाचल विसन के लक्ष्य को 2027 तक पूरा करने के दृष्टिगत प्रदेश में ड्रोन टेक्रोलॉजी को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। 

बजट भाषण में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिशा में आगामी वित्तीय वर्ष के दौरान सरकार लोगों की सुविधा हेतु ड्रोन टैक्सी सेवाएं उपलब्ध करवाने की योजना बनाएगी, जो विशेषकर प्रदेश के क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की सामाग्री/कृषि उत्पाद/दवाइयां पहुंचाने में लाभकारी सिद्ध होगी।

हिमाचल में पहली बार हिम परिवार परियोजना राज्य के सभी नागरिकों का एकीकृत डेटाबेस बनाने की दिशा में सरकार की एक पहल है। अब तक इस परियोजना के तहत 1928270 परिवारों और 7631682 सदस्यों को हिम परिवार आईडी दी गई है। 

2025-2026 के दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी पात्र लाभार्थी किसी योजना के लाभ से वंचित न रह जाए। इसके अलावा हिम एक्सेस नामक एक स्टेट सिंगल साईन ऑन सिस्टम से लॉन्च किया गया है, जो 30 से अधिक सीटीजन सेंट्रिक सर्विस को जोडकऱ सेवा वितरण और अनुभव में प्रदान करेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow