श्रद्धालुओं की मनोकामनाऐं पूरी करते हैं माता भद्रकाली मंदिर में विराजमान नर्मदेश्वर शिवलिंग

जिला सिरमौर के नाहन उपमण्डल की देवनी पंचायत के कौंथरों गांव में स्थित माता भद्रकाली मंदिर के परिसर में विराजमान नर्मदेश्वर शिवलिंग यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाऐं पूरी करते हैं। यह प्रायः हर सोमवार को असंख्य शिव भक्त इस पवित्र शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं। श्रावण मास के सोमवार तथा शिव रात्रि पर तो यहां षोडशोपचार पूजन हवन इत्यादि किया जाता है

Aug 4, 2025 - 17:13
 0  13
श्रद्धालुओं की मनोकामनाऐं पूरी करते हैं माता भद्रकाली मंदिर में विराजमान नर्मदेश्वर शिवलिंग
 
सुभाष चंद्र शर्मा - नाहन  04-08-2025

जिला सिरमौर के नाहन उपमण्डल की देवनी पंचायत के कौंथरों गांव में स्थित माता भद्रकाली मंदिर के परिसर में विराजमान नर्मदेश्वर शिवलिंग यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाऐं पूरी करते हैं। यह प्रायः हर सोमवार को असंख्य शिव भक्त इस पवित्र शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं। श्रावण मास के सोमवार तथा शिव रात्रि पर तो यहां षोडशोपचार पूजन हवन इत्यादि किया जाता है तथा समय-समय पर भण्डारे आयोजित किए जाते हैं। 
यहां पर मंदिर में विराजमान माता भद्रकाली यहां के रघुवंशी परिवार की कुलदेवी है तथा सभी कौंथरों वासी इसे अपनी ईष्ट देवी के रूप में पूजते हैं। यह मंदिर इस क्षेत्र में ऋद्धि- सिद्धि का प्रतीक माना जाता है। चैत्र तथा अश्विन नवरात्रि में भी यहां विशेष पूजा अर्चना की जाती है तथा माता का जागरण व भण्डारा किया जाता है। रघुवंशी परिवार के वंशज बताते हैं कि सदियों पूर्व जब उनके पूर्वज राजस्थान से यहां आए थे तो वे माता भद्रकाली की पिण्डी को भी साथ लाए थे तथा उसे अराध्या देवी के रूप में यहां स्थापित किया था। 
अश्विन नवरात्रि में यहां वर्षों पूर्व यहां बकरी की बलि दी जाती थी अब पानी वाले नारियल की बलि दी जाती है। यहां के ग्रामीण बताते हैं कि इस देवी को यहां के हिन्दू तथा मुस्लिम दोनों सम्प्रदायों के लोग समान रूप से पूजते हैं तथा यह इनकी तथा इनके पशुधन की रक्षा करती है। यहां पर स्थित नर्मदेश्वर शिवलिंग ओंकारेश्वर स्थित नर्मदा नदी से मंगवाया गया है जो कभी खण्डित नहीं होता इसी तरह माता भद्रकाली की उत्पत्ति माता सती के बालों से हुई है। भगवान भोलेनाथ तथा माता भद्रकाली यहां आने वाले हर श्रद्धालु की मनोकामना पूरी करते हैं। 
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow