श्रद्धालुओं की मनोकामनाऐं पूरी करते हैं माता भद्रकाली मंदिर में विराजमान नर्मदेश्वर शिवलिंग
जिला सिरमौर के नाहन उपमण्डल की देवनी पंचायत के कौंथरों गांव में स्थित माता भद्रकाली मंदिर के परिसर में विराजमान नर्मदेश्वर शिवलिंग यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाऐं पूरी करते हैं। यह प्रायः हर सोमवार को असंख्य शिव भक्त इस पवित्र शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं। श्रावण मास के सोमवार तथा शिव रात्रि पर तो यहां षोडशोपचार पूजन हवन इत्यादि किया जाता है

जिला सिरमौर के नाहन उपमण्डल की देवनी पंचायत के कौंथरों गांव में स्थित माता भद्रकाली मंदिर के परिसर में विराजमान नर्मदेश्वर शिवलिंग यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाऐं पूरी करते हैं। यह प्रायः हर सोमवार को असंख्य शिव भक्त इस पवित्र शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं। श्रावण मास के सोमवार तथा शिव रात्रि पर तो यहां षोडशोपचार पूजन हवन इत्यादि किया जाता है तथा समय-समय पर भण्डारे आयोजित किए जाते हैं।
What's Your Reaction?






