सदन में गरजे विधायक सुख राम चौधरी , आपदा राहत में लापरवाही पर सरकार को सुनाई खरीखोटी
पांवटा साहिब में प्राकृतिक आपदा से हुए भारी नुकसान को लेकर विधानसभा गर्मा गई। पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने क्षेत्र की बदहाली और राहत कार्यों में हो रही देरी पर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। सदन में उन्होंने कहा कि पांवटा की जनता संकट में हो और सरकार बयानबाज़ी में उलझी रहे , यह सहन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बागरण गांव में आपदा के तीन महीने बाद भी राहत नहीं पहुंची , जिससे गांव के 25 परिवार निराश है। चौधरी ने सदन को बताया कि 1 सितंबर को फूलपुर पंचायत के बागरण गांव में आई भीषण आपदा ने 25 परिवारों को तबाह कर दिया
पांवटा साहिब में प्राकृतिक आपदा से हुए भारी नुकसान को लेकर विधानसभा गर्मा गई। पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने क्षेत्र की बदहाली और राहत कार्यों में हो रही देरी पर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। सदन में उन्होंने कहा कि पांवटा की जनता संकट में हो और सरकार बयानबाज़ी में उलझी रहे , यह सहन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बागरण गांव में आपदा के तीन महीने बाद भी राहत नहीं पहुंची , जिससे गांव के 25 परिवार निराश है। चौधरी ने सदन को बताया कि 1 सितंबर को फूलपुर पंचायत के बागरण गांव में आई भीषण आपदा ने 25 परिवारों को तबाह कर दिया।
What's Your Reaction?