समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान , दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब ने किये पुरस्कृत
दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब द्वारा विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में शहर के जाने-माने समाजसेवी व पांवटा साहिब कांग्रेस मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष सरदार अवनीत सिंह लांबा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। यह कार्यक्रम पांवटा साहिब के Y-Point स्थित VIP रिसोर्ट में आयोजित हुआ

माता राम फौजी , मैडम नंदा , रेनू चौहान , पांवटा साहिब पुलिस थाना प्रभारी देवी सिंह, उत्तराखंड के विकास नगर पुलिस थाना प्रभारी सनोज सिंह , नरेंद्र चौहान ठुंडू , सिरमौर के प्रसिद्ध पहाड़ी सिंगर अजय चौहान , अनिल शर्मा , डॉ हरलीन कौर , बीकेडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन पांवटा साहिब की प्राचार्या डॉ. हरपूनित कौर , भूपेंद्र सिंह , जसविंदर सिंह कामा , RR sport’s से राहुल रमौल , DSR समूह की संचालिका रीता रमौल , सुभाष चंद्र , अखिल शर्मा , अलका , मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था को क्लब द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। क्लब के अध्यक्ष मुकेश रमौल , पूर्व अध्यक्ष श्याम लाल पुंडीर व डॉ अनुराग गुप्ता ने दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब द्वारा किए गए समाज सेवा के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। क्लब के उपाध्यक्ष भीम सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया। जबकि मंच का संचालन प्रीति चौहान ने किया।
What's Your Reaction?






