विद्यापीठ ने 3 चरणों में करवाया स्कॉलरशिप टेस्ट,उत्कृष्ट छात्रों को 14 नवंबर को वितरित किए जायेंगे स्कॉलरशिप    

विद्यापीठ हर साल 7वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए पूरे हिमाचल में कलाम ऑफ हिमाचल नाम से स्कॉलरशिप टेस्ट करवाता है। इस वर्ष भी विद्यापीठ ने पूरे हिमाचल में यह स्कॉलरशिप टेस्ट करवाया

Oct 13, 2024 - 21:04
Oct 13, 2024 - 21:05
 0  24
विद्यापीठ ने 3 चरणों में करवाया स्कॉलरशिप टेस्ट,उत्कृष्ट छात्रों को 14 नवंबर को वितरित किए जायेंगे स्कॉलरशिप    

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     13-10-2024

विद्यापीठ हर साल 7वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए पूरे हिमाचल में कलाम ऑफ हिमाचल नाम से स्कॉलरशिप टेस्ट करवाता है। इस वर्ष भी विद्यापीठ ने पूरे हिमाचल में यह स्कॉलरशिप टेस्ट करवाया। इस टेस्ट में उन सभी बच्चों ने भाग लिया जो 7वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ते हैं। 11वीं और 12वीं के सिर्फ वही बच्चे इस परीक्षा में भाग लिया जिन्होंने विज्ञान संकाय रखा है। 

इस स्कॉलरशिप टेस्ट को करवाने का उद्देश्य यह है कि बच्चों की विज्ञान के प्रति रुचि बढ़े।  इस बार विद्यापीठ यह स्कॉलरशिप टेस्ट 3 चरणों में करवाया। स्कॉलरशिप टेस्ट का पहला पहला चरण रविवार 8 सितंबर, दूसरा चरण 20 सितम्बर को करवाया गया। और आखिरी चरण का टेस्ट 13 अक्तूबर को करवाया गया। 

यह टेस्ट विद्यापीठ की शिमला और सुंदर नगर दोनों ब्रांच में करवाया गया। साथ ही ये टेस्ट अन्य कई स्कूलों में भी करवाया गया। इस आखिरी चरण के स्कॉलरशिप टेस्ट में  लगभग 6500 बच्चों ने भाग लिया। इसके अलावा जोनल और जिला स्तर भी इस स्कालरशिप टेस्ट का आयोजन किया गया। विद्यापीठ के निदेशक इंजीनियर रविंद्र अवस्थी और डॉ. रमेश शर्मा का कहना है कि इस वर्ष 18200 से ज्यादा बच्चों ने इस स्कॉलरशिप टेस्ट में भाग लिया। 

निदेशकों ने बताया कि इस वर्ष स्कॉलरशिप टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले उत्कृष्ट छात्रों के लिए 50 लाख तक की स्कॉलरशिप व 15 लाख के अन्य उपहार बच्चों में वितरित किए जाएंगे। यह परीक्षा ऑफलाइन और आनलाइन दोनों माध्यमों से करवाई गई। सभी उत्कृष्ट छात्रों को बाल दिवस वाले दिन 14 नवंबर को  स्कॉलरशिप व अन्य उपहार वितरित किए जायेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow