सिरमौर उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में मॉडलिंग प्रतियोगिता और बेबी शो ने मोहा सबका मन  

सिरमौर उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या यादगार रही। चौगान मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा, जहां मॉडलिंग प्रतियोगिता और बेबी शो ने सबका मन मोह लिया

Sep 13, 2025 - 19:37
 0  11
सिरमौर उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में मॉडलिंग प्रतियोगिता और बेबी शो ने मोहा सबका मन  

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    13-09-2025

सिरमौर उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या यादगार रही। चौगान मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा, जहां मॉडलिंग प्रतियोगिता और बेबी शो ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौपाल ओटीटी चैनल के प्रमुख नितिन गुप्ता रहे। 

जबकि नाहन मेडिकल कॉलेज के जॉइंट डायरेक्टर कपिल तोमर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। मॉडलिंग प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका पंजाबी इंडस्ट्री की कलाकार सुखमणि कौर, अमित अत्री और राजेश चौहान ने निभाई। मंच पर सीनियर मॉडल्स ने अपनी अदाओं से दर्शकों का मन जीता, वहीं बच्चों ने बेबी शो में चुलबुले अंदाज से सबको आकर्षित किया।

इस अवसर पर स्टेपको संस्था के अध्यक्ष रजित सिंह कंवर, उपाध्यक्ष फरजाना सैयद, सचिव वसीम खान के साथ गगन सैनी, राजकुमार, अनीश सैनी, मोनू यादव, राजीव सोढा, गीता कैथ और सीमा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow