सिरमौर प्रेस क्लब के सदस्यों ने नवनियुक्त डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा से की मुलाकात

वीरवार को सिरमौर प्रेस क्लब के सदस्यों ने क्लब के महासचिव सतीश शर्मा की अगुवाई में जिला सिरमौर की नवनियुक्त डीसी प्रियंका वर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान क्लब की ओर से डीसी को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया गया और पदभार संभालने पर उन्हें शुभकामनाएं दी। 2015 बैच की आईएएस प्रियंका वर्मा वर्ष 2019 से 2021 तक जिला सिरमौर में एडीसी के पद पर रह चुकी है

May 1, 2025 - 18:28
 0  18
सिरमौर प्रेस क्लब के सदस्यों ने नवनियुक्त डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा से की मुलाकात

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  01-05-2025

वीरवार को सिरमौर प्रेस क्लब के सदस्यों ने क्लब के महासचिव सतीश शर्मा की अगुवाई में जिला सिरमौर की नवनियुक्त डीसी प्रियंका वर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान क्लब की ओर से डीसी को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया गया और पदभार संभालने पर उन्हें शुभकामनाएं दी। 2015 बैच की आईएएस प्रियंका वर्मा वर्ष 2019 से 2021 तक जिला सिरमौर में एडीसी के पद पर रह चुकी है। 
इसलिए जिला सिरमौर से प्रियंका वर्मा भली भांति परिचित है। इस मौके पर डीसी ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया की अहम भूमिका रहती है। इसलिए उन्होंने मीडिया से सहयोग की अपील की है। इस दौरान  सिरमौर प्रेस क्लब के करीब एक दर्जन सदस्य मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow