मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर, इनका संरक्षण करना जरुरी : शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज कोटखाई उपमंडल के अंतर्गत जिला स्तरीय महासू मेले में शिरकत की। शिक्षा मंत्री ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मेले हमारी देवभूमि हिमाचल की सांस्कृतिक धरोहर है, जिनके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सभी को उचित कदम उठाने की आवश्यकता है

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 01-05-2025
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज कोटखाई उपमंडल के अंतर्गत जिला स्तरीय महासू मेले में शिरकत की। शिक्षा मंत्री ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मेले हमारी देवभूमि हिमाचल की सांस्कृतिक धरोहर है, जिनके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सभी को उचित कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि आने वाली पीढ़ी अपनी संस्कृति से परिचित हो सके।
उन्होंने कहा कि महासू मेला क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण पर्व है । उन्होंने क्षेत्र के लोगों को अपनी प्राचीन संस्कृति एवं इतिहास को संजोए रखने के लिए बधाई दी।
प्रदेश सरकार द्वारा इन मेलों के संरक्षण के लिए उचित कदम उठाए जा रहे है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने क्षेत्र के महासू मेले को जिला स्तरीय घोषित किया है। इसके अतिरिक्त राथल एवं रामपुरी के मेले को भी जिला स्तरीय घोषित किया गया है ताकि इन मेलों का उचित संरक्षण हो सके।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मेले में क्षेत्र के ठोडा दलों ने भी भाग लिया है। ठोडा खेल का अपना एक इतिहास है। इस खेल को भी संरक्षित करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने शीला गांव ठोडा दल को ठोडा खेल वस्त्रों के लिए 1 लाख रुपए देने की घोषणा की।
इसके अतिरिक्त बस की मांग, स्पोर्ट्स हॉस्टल एवं कुछ अन्य मांगे सामने आई है, जिनके समाधान के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे ताकि लोगों को इनका लाभ मिल सके। उन्होंने मेला कमिटी को मेले के आयोजन के लिए 1 लाख रुपए देने की घोषणा की।
विद्यालय बख़ौल के छात्रों को 11-11 हजार रुपए की राशि देकर सम्मानित किया। मेले के दौरान हिमाचली कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम से पूर्व शिक्षा मंत्री ने दुर्गा माता मंदिर में शीश नवाया।
What's Your Reaction?






