सोलन अस्पताल के जन औषधि केंद्र में बिना ड्रग लाइसेंस बेची जा रही थी मेडिसिन , 60 तरह की दवाइयां जब्त 

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में अवैध रूप से चल रहे जन औषधि केंद्र पर कार्रवाई हुई है। बिना ड्रग लाइसेंस के केंद्र में रखी गईं करीब 60 तरह की दवाइयों को ड्रग इंस्पेक्टर सोलन ने जब्त किया है और जन औषधि केंद्र के संचालक पर कार्रवाई की है। इस दौरान इन दवाइयों में से पांच का सैंपल भरा गया है , जिसे जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है। लैब से रिपोर्ट मिलने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

Nov 27, 2025 - 18:03
 0  6
सोलन अस्पताल के जन औषधि केंद्र में बिना ड्रग लाइसेंस बेची जा रही थी मेडिसिन , 60 तरह की दवाइयां जब्त 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  27-11-2025

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में अवैध रूप से चल रहे जन औषधि केंद्र पर कार्रवाई हुई है। बिना ड्रग लाइसेंस के केंद्र में रखी गईं करीब 60 तरह की दवाइयों को ड्रग इंस्पेक्टर सोलन ने जब्त किया है और जन औषधि केंद्र के संचालक पर कार्रवाई की है। इस दौरान इन दवाइयों में से पांच का सैंपल भरा गया है , जिसे जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है। लैब से रिपोर्ट मिलने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 
बता दें कि दवा नियंत्रक विभाग को इस संबंध में शिकायतें मिल रही थीं कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में संचालित जन औषधि केंद्र अवैध रूप से चल रहा है और इसके संचालक ने अपना ड्रग लाइसेंस रिन्यू नहीं करवाया है। इन शिकायतों के आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर सोलन प्रीति शर्मा व सुप्रिया शर्मा सहित उनकी टीम ने अस्पताल में चल रहे जन औषधि केंद्र पर छापेमारी की और दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान उन्होंने पाया कि यह केंद्र बिना ड्रग लाइसेंस के संचालित किया जा रहा है। 
इस पर संचालक करण कुमार निवासी वीपीओ जखेड़ा , तहसील व जिला ऊना वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया। मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्होंने जन औषधि केंद्र में रखीं 60 तरह की दवाइयों को जब्त कर लिया। इस दौरान इन दवाइयों में से पांच संदिग्ध दवाइयों का सैंपल भी भरा गया है, जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जा रहा है। लैब से रिपोर्ट आने के बाद ही विभाग द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow