पंजाब पुलिस व ड्रग विभाग की बद्दी की एक निजी फार्मा कंपनी में दी दबिश , दो लोगों पकड़ी गई दवाईयों का है मामला
पुलिस व ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने बद्दी की एक फार्मा कंपनी में दबिश दी। टीम ने कंपनी का रिकाॅर्ड खंगाला और कुछ दस्तावेज अपने साथ ले गई। कंपनी में यह दबिश पंजाब में कट्ठूनंगल थाने के तहत पकड़ी नशीली दवाइयाें के बाद की गई है। बता दे की रविवार को पंजाब के थाना कट्ठूनंगल की पुलिस ने पुल ड्रेन के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार में सवार 2 तस्करों से नशीली दवाइयां मिली थीं
रजनीश ठाकुर - बीबीएन 08-01-2025
पुलिस व ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने बद्दी की एक फार्मा कंपनी में दबिश दी। टीम ने कंपनी का रिकाॅर्ड खंगाला और कुछ दस्तावेज अपने साथ ले गई। कंपनी में यह दबिश पंजाब में कट्ठूनंगल थाने के तहत पकड़ी नशीली दवाइयाें के बाद की गई है। बता दे की रविवार को पंजाब के थाना कट्ठूनंगल की पुलिस ने पुल ड्रेन के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार में सवार 2 तस्करों से नशीली दवाइयां मिली थीं।
What's Your Reaction?