पंजाब पुलिस व ड्रग विभाग की बद्दी की एक निजी फार्मा कंपनी में दी दबिश , दो लोगों पकड़ी गई दवाईयों का है मामला

पुलिस व ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने बद्दी की एक फार्मा कंपनी में दबिश दी। टीम ने कंपनी का रिकाॅर्ड खंगाला और कुछ दस्तावेज अपने साथ ले गई। कंपनी में यह दबिश पंजाब में कट्ठूनंगल थाने के तहत पकड़ी नशीली दवाइयाें के बाद की गई है। बता दे की रविवार को पंजाब के थाना कट्ठूनंगल की पुलिस ने पुल ड्रेन के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार में सवार 2 तस्करों से नशीली दवाइयां मिली थीं

Jan 8, 2025 - 19:01
Jan 8, 2025 - 19:19
 0  11
पंजाब पुलिस व ड्रग विभाग की बद्दी की एक निजी फार्मा कंपनी में दी दबिश , दो लोगों पकड़ी गई दवाईयों का है मामला

रजनीश ठाकुर - बीबीएन   08-01-2025

पुलिस व ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने बद्दी की एक फार्मा कंपनी में दबिश दी। टीम ने कंपनी का रिकाॅर्ड खंगाला और कुछ दस्तावेज अपने साथ ले गई। कंपनी में यह दबिश पंजाब में कट्ठूनंगल थाने के तहत पकड़ी नशीली दवाइयाें के बाद की गई है। बता दे की रविवार को पंजाब के थाना कट्ठूनंगल की पुलिस ने पुल ड्रेन के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार में सवार 2 तस्करों से नशीली दवाइयां मिली थीं। 
पुलिस ने जब कार को जांच के लिए रोका तो मौके पर कार की पिछली सीट पर बैठे एक व्यक्ति 3 बैग लेकर भागने लगा , लेकिन पुलिस ने उसे 200 मीटर की दूरी पर पकड़ लिया। जब पकड़े गए तीनों बैगों की तलाशी की तो उनमें पचास हजार के करीब नशीली दवाइयां बरामद हुईं। इस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों मंगा सिंह निवासी गांव माहल और परमिंदर सिंह निवासी चाटीविंड को मौका पर गिरफ्तार कर लिया। दोनों पकड़े गए आरोपियों की उम्र करीब 24 साल के करीब हैं। जब पकड़ी गई दवाईयों की जांच शुरू की गई तो पाया गया कि यह नशीली दवाइयां बद्दी की एक निजी कम्पनी की है। 
तफ़्तीश करते हुए पंजाब पुलिस व ड्रग विभाग की टीम बद्दी पहुंची और निजी कंपनी में दबिश देकर रिकॉर्ड को कब्जे में ले लिया गया है लेकिन अब देखना होगा कि जांच में क्या निकलकर सामने आता है। ड्रग कंट्रोलर हिमाचल प्रदेश मनीष कपूर ने कहा कि पंजाब पुलिस की टीम एक मामले में तफ्तीश करने आई थी जिसमें हमारी टीम मौके पर साथ रही, हमने जांच मिलकर साथ की है जिसमें कंपनी का रिकॉर्ड पंजाब पुलिस साथ ले गई है आगामी जांच चल रही है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow