देश की सबसे कम उम्र की पंचायत प्रधान रही जबना चौहान कांग्रेस पार्टी में शामिल
देश की सबसे कम उम्र की चर्चित मंडी जिला की पंचायत प्रधान रही जबना चौहान कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई है। जबना चौहान लघु बचत योजना के उपाध्यक्ष प्रकाश करड की अध्यक्षता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से पार्टी मुख्यालय राजीव भवन शिमला में मिली
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 08-01-2025
देश की सबसे कम उम्र की चर्चित मंडी जिला की पंचायत प्रधान रही जबना चौहान कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई है। जबना चौहान लघु बचत योजना के उपाध्यक्ष प्रकाश करड की अध्यक्षता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से पार्टी मुख्यालय राजीव भवन शिमला में मिली। जहां इन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।
कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने फूलमाला व पार्टी का पटका पहनकर जबना चौहान का पार्टी में शामिल किया। इस अवसर पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि जबना चौहान सेलिब्रिटी रही है। जिन्होंने समाज के उत्थान के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि जबना युवाओं व महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है तथा कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से निश्चित तौर पर पार्टी को और मजबूती मिलेगी। कांग्रेस में शामिल होने पर जबना चौहान ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व लघु बचत योजना के उपाध्यक्ष प्रकाश करड व कांग्रेस के सिर्फ नेतृत्व का आभार प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि वह पूरी ईमानदारी व लगन के साथ एक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के लिए कार्य करेगी तथा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए जाएंगे उसके आधार पर पार्टी के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का प्रयास करेगी। बतौर पंचायत प्रधान रहने हुए अपनी पंचायत में शराब बंदी व स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कदम उठाए है।
पीएम मोदी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री सम्मानित कर चुके हैं। साथ ही फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने भी स्वच्छता में बेहतर कार्य करने पर जबना को अपनी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा की प्रमोशन के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया था। वर्तमान समय जबना चौहान ओरिएंटल फाउंडेशन के नाम से एनजीओ चला रही है।
What's Your Reaction?