सोलन के सुबाथू स्कूल में एनएसएस शिविर का विधिवत समापन 

सोलन के सीनियर सेकंडरी स्कूल (ब्वॉयज) सुबाथू में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर संपन्न हुआ। समापन समारोह में स्कूल प्रिंसिपल संजीव मोदगिल मुख्यातिथि रहे। समारोह की अध्यक्षता सुनील ठाकुर प्रवक्ता इतिहास ने की

Oct 28, 2024 - 19:44
 0  20
सोलन के सुबाथू स्कूल में एनएसएस शिविर का विधिवत समापन 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन   28-10-2024
 
सोलन के सीनियर सेकंडरी स्कूल (ब्वॉयज) सुबाथू में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर संपन्न हुआ। समापन समारोह में स्कूल प्रिंसिपल संजीव मोदगिल मुख्यातिथि रहे। समारोह की अध्यक्षता सुनील ठाकुर प्रवक्ता इतिहास ने की। 

शिविर के संचालन में सुषमा देवी प्रवक्ता इंग्लिश ने प्रमुख भूमिका निभाई।  समापन समारोह में एनएसएस वालंटियर ने वंदे मातरम व सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। एनएसएस के वालंटियर ने समूहगान चांदी जैसी सुबह हैं इसकी, गाकर हिमाचल की सुंदरता का वर्णन किया। 

इसके अलावा एनएसएस गीत ने भी तालियां बटोरी। एनएसएस छात्रा रेणुका ने मंच का संचालन किया। प्रणव अंजलि व सुहानी ने शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए, सात दिन में किए कार्य का उल्लेख किया।
 
इस मौके पर स्कूल के रीतू ठाकुर, सुरेंद्रा मंगलेट, दीपांजलि शर्मा, नीलम डोगरा, उमा ठाकुर, बीनू शर्मा, मधु बंगा, डीपीई राजेश, पीईटी विनोद कुमार, सुनील गुलेरिया, अशोक शर्मा, डॉ. कामेश्वर शर्मा व दिनेश ठाकुर ने शिविर के सफल संचालन में अपना सहयोग दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow