हिमाचल के विभिन्न टोल प्लाजा अब वाहन चालकों के लिए परेशानी का बन रहे सबब
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न टोल प्लाजा अब वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। प्रदेश में ऑटोमेटिक चालान कटने की बढ़ती घटनाओं ने आम जनता को मुश्किल में डाल दिया
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 20-01-2026
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न टोल प्लाजा अब वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। प्रदेश में ऑटोमेटिक चालान कटने की बढ़ती घटनाओं ने आम जनता को मुश्किल में डाल दिया है।
विशेष रूप से कांगड़ा के रानीताल (घट्टा) और सोलन जिला में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां गाड़ी के सभी दस्तावेज पूरे होने के बावजूद चालकों को मोबाइल पर भारी जुर्माने के मैसेज मिल रहे हैं। विशेषकर इश्योरेंस होने के बावजूद बार-बार इंश्योरेंस न होने के चालान हो रहे हैं।
वाहन चालकों ने इस बात पर गहरा रोष और हैरानी जताई है कि टोल प्लाजा पर लगे कैमरे आखिर किस आधार पर इंश्योरेंस के चालान काट रहे हैं। चालकों का तर्क है कि कैमरे गाड़ी की गति (स्पीड) तो माप सकते हैं, लेकिन बीमा की वैधता की जांच में सिस्टम पूरी तरह फेल साबित हो रहा है।
मोबाइल पर मैसेज आते ही चालकों के होश उड़ रहे हैं। ताजा विवाद कांगड़ा जिला के रानीताल (घट्टा) स्थित टोल प्लाजा से जुड़ा है। यहां से गुजरने वाले कई वाहन चालकों को तकनीकी खामी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
What's Your Reaction?



