प्रदेश विवि के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र (सीडीओई) से यूजी और पीजी की पढ़ाई हुई महंगी 

हिमाचल प्रदेश विवि (एचपीयू) के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र (सीडीओई) से यूजी और पीजी की पढ़ाई महंगी हो गई है। नए विद्यार्थियों को अब 20 प्रतिशत अधिक फीस भरनी होगी। ईसी की मंजूरी के बाद सीडीओई ने नया फीस स्ट्रक्चर लागू

Jan 20, 2026 - 13:00
 0  2
प्रदेश विवि के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र (सीडीओई) से यूजी और पीजी की पढ़ाई हुई महंगी 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    20-01-2026

हिमाचल प्रदेश विवि (एचपीयू) के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र (सीडीओई) से यूजी और पीजी की पढ़ाई महंगी हो गई है। नए विद्यार्थियों को अब 20 प्रतिशत अधिक फीस भरनी होगी। ईसी की मंजूरी के बाद सीडीओई ने नया फीस स्ट्रक्चर लागू कर दिया है।

इस बीच, सोमवार से सीडीओई ने नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। एचपीयू की कार्यकारी परिषद (ईसी) ने हाल ही में प्रवेश शुल्क समेत फीस में 20 प्रतिशत तक वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

अब नए फीस स्ट्रक्चर के अनुसार बीए प्रथम वर्ष की सालाना फीस 6,240 रुपये होगी, जबकि पहले 4,800 रुपये थी। वहीं, बीकॉम की फीस 5,400 से बढ़कर 7,020 रुपये हो गई है। 

पीजी में एमए की फीस 3,300 से बढ़ाकर 4,290 रुपये तय की गई है। एमएड के लिए 4,300 की जगह 5590 रुपये देने होंगे। एमकॉम की फीस 3,600 से बढ़ाकर 4,680 रुपये तय की गई है।

विवि का कहना है कि दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था के संचालन, डिजिटल संसाधनों के विस्तार समेत अध्ययन सामग्री की गुणवत्ता और परीक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए फीस में बढ़ोतरी की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow