शिलाई बार एसोसिएशन की बैठक दिग्विजय सिंह ठाकुर चेयरमैन ट्रिब्यूनल कमेटी की अध्यक्षता में संपन्न
शिलाई बार एसोसिएशन की बैठक दिग्विजय सिंह ठाकुर चेयरमैन ट्रिब्यूनल कमेटी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें अमित ठाकुर एडवोकेट को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 21-08-2025
शिलाई बार एसोसिएशन की बैठक दिग्विजय सिंह ठाकुर चेयरमैन ट्रिब्यूनल कमेटी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें अमित ठाकुर एडवोकेट को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया।
अमित ठाकुर एक युवा अधिवक्ता है जो अपने समय मे NSUI युवा कांग्रेस मे भी कई पदों पर रहे है। कांग्रेस पार्टी व संगठन मे इनकी अच्छी पहचान है साथ ही मंत्री हर्षवर्धन चौहान जी के भी काफ़ी करीबी माने जाते है।
वर्तमान सरकार मे सरकार की तरफ से SDM Court शिलाई व कफोटा मे स्टैंडिंग काउंसलिंग के पद पर है। युवा अधिवक्ता होने के साथ साथ अमित ठाकुर सामाजिक कार्य मे भी आगे रहते है। अध्यक्ष के साथ एल आर ठाकुर को सचिव व अमित तोमर को केशियर बनाया गया है।
दिग्विजय सिंह ठाकुर चेयरमैन ट्रिब्यूनल कमेटी शिलाई ने जानकारी दी। इस बैठक मे बार एसोसिएशन शिलाई के सभी पूर्व अध्यक्ष एस आर चौहान, अनिल नेगी लोकेश नेगी व अधिवक्ता, राहुल चौहान, ललित चौहान, एल आर ठाकुर व अमित तोमर शामिल रहे।
What's Your Reaction?






