प्रदेश में 10 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने वाले उद्यमियों को  उद्योग स्थापित करने की मिलेगी मंजूरी  

हिमाचल प्रदेश में 10 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने वाले उद्यमियों को सोमवार को उद्योग स्थापित करने की मंजूरी मिलेगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में सिंगल विंडो की बैठक होगी। इसमें 38 नए उद्योग स्थापित करने और विस्तार के मामले लाए जा रहे

Oct 13, 2025 - 15:31
Oct 13, 2025 - 16:45
 0  4
प्रदेश में 10 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने वाले उद्यमियों को  उद्योग स्थापित करने की मिलेगी मंजूरी  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    13-10-2025

हिमाचल प्रदेश में 10 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने वाले उद्यमियों को सोमवार को उद्योग स्थापित करने की मंजूरी मिलेगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में सिंगल विंडो की बैठक होगी। इसमें 38 नए उद्योग स्थापित करने और विस्तार के मामले लाए जा रहे हैं। 

उद्योगपतियों ने नालागढ़, बद्दी, सिरमौर, कांगड़ा में राइफल, गाड़ियों के पुर्जे, स्पोर्ट्स शूज और फार्मा उद्योग स्थापित करने की हामी भरी है। मोरपेन लैबोरेटरी और विंग्स कंपनी ने फार्मा, जबकि डैजेट एंगल (आर) ने राइफल के पुर्जे बनाने वाला उद्योग लगाने को आवेदन किया है। इन औद्योगिक प्रस्तावों के धरातल पर उतरने पर 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश होगा।

इन उद्योगों में हिमाचल के 2000 से ज्यादा युवाओं को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। सिंगल विंडो की बैठक दोपहर बाद होगी। ज्यूपिटर सोलर कंपनी ने सोलर सेल, कैंपस एक्टिवेयर ने स्पोर्ट्स शूज, जायडस ने फार्मा, एम ब्रॉस ने गाड़ियों के स्पेयर पार्ट, मोरपैन ने फार्मा उद्योग, विंग्स बायोटेक ने दवाइयां, समर्थ लाइफ साइंसेज ने फार्मा उद्योग स्थापित करने को आवेदन किया है।  

उद्योग विभाग ने निवेशकों को सभी आवश्यक मंजूरियां एक ही छत के नीचे तय समय में उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है। ऐसे में उद्योगपति हिमाचल में निवेश करने को तैयार हो रहे हैं। हाल ही में विभाग की ओर से हैदराबाद में इन्वेस्टर मीट में उद्योगपतियों से बातचीत हुई थी।

इसमें ऊना जिले के हरोली में बल्क ड्रग पार्क में फार्मा उद्योग स्थापित करने का आग्रह किया गया था। इस प्रोजेक्ट में 150 कंपनियां निवेश की इच्छुक हैं। विभाग लगातार इन निवेशकों से भी संपर्क बनाए हुए है। वहीं उद्योग विभाग के अधिकारी जापान दौरे पर हैं। वहां के उद्योगपतियों को भी हिमाचल में निवेश करने का न्योता दिया जा रहा है। 10 अक्तूबर को उद्योग विभाग की टीम शिमला लौटेगी। 

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि सिंगल विंडो बैठक में कंपनियों के निवेश प्रस्ताव रखे जाएंगे। उद्योगपतियों ने नए उद्योग लगाने व विस्तार के लिए आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि सरकार अधिक से अधिक  निवेशकों को हिमाचल में आकर्षित करने के प्रयास कर रही है, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow