भट्टाकुफर में अंडर-19 जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान ने किया समापन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भट्टाकुफर में अंडर-19 जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अंडर 19 जिला शिमला की सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भट्टाकुफर में किया गया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 27-10-2025
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भट्टाकुफर में अंडर-19 जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अंडर 19 जिला शिमला की सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भट्टाकुफर में किया गया।
समापन अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में 23 और 24 अक्टूबर तक लड़कों की सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जिसमें लगभग 215 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया 25 से 26 अक्टूबर को लड़कियों की सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।
जिसमें लगभग 410 छात्राओं ने भाग लिया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाषण प्रतियोगिता, संस्कृत गीतिका,संस्कृत श्लोक उच्चारण,वाद्य गायन, समूह गायन, एकांकी नाटक, शास्त्रीय संगीत, एकल गायन आदि गतिविधियां करवाई गई।
मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर नंरेश चौहान ने विजेताओं को पुरुस्कार वितरित किए। नरेश चौहान प्रधान मीडिया सलाहकार मुख्यमंत्री ने मुख्य रूप से शिरकत की तथा आयोजकों का आभार जताया और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
What's Your Reaction?