डाॅ. सिकंदर कुमार ने खट्टर से धर्मशाला और शिमला के अलावा प्रदेश में अन्य शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने का किया आग्रह  

राज्यसभा सांसद डाॅ. सिकंदर कुमार ने शनिवार को केंद्रीय ऊर्जा, शहरी विकास एवं आवास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और प्रदेश के सभी बिजली परियोजनाओं के कार्यान्वयन में आ रही समस्याओं, धर्मशाला व शिमला के अतिरिक्त अन्य शहरों को भी स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर केंद्र सरकार

Mar 22, 2025 - 16:46
Mar 22, 2025 - 16:57
 0  13
डाॅ. सिकंदर कुमार ने खट्टर से धर्मशाला और शिमला के अलावा प्रदेश में अन्य शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने का किया आग्रह  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      22-03-2025

राज्यसभा सांसद डाॅ. सिकंदर कुमार ने शनिवार को केंद्रीय ऊर्जा, शहरी विकास एवं आवास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और प्रदेश के सभी बिजली परियोजनाओं के कार्यान्वयन में आ रही समस्याओं, धर्मशाला व शिमला के अतिरिक्त अन्य शहरों को भी स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर केंद्र सरकार की सूची में शामिल करने व प्रधानमंत्री आवास योजना में जनमानस को आ रही दिक्कतों के बारे में बातचीत की। 

डाॅ. सिकंदर ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि  प्रदेश में कई बिजली परियोजनाएं कार्यान्वित है लेकिन इनके कार्यान्वयन में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि  प्रदेश में 24 हजार मेगावाट से अधिक की बिजली क्षमता है, जिसमें से लगभग 11 हजार मेगावाट के आसपास उत्पादन हो रहा है। 

पुराने कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं जो अधर में लटके हैं, जिन्हें समय पर मंजूरी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से प्रदेश में पावर प्रोजेक्ट्स को लेकर केंद्रीय सहायता व सहयोग देने का आग्रह किया। डाॅ. सिकंदर कुमार ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री से धर्मशाला और शिमला के अलावा प्रदेश में अन्य शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने का आग्रह किया। 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल के दो शहरों धर्मशाला और शिमला को केंद्र की स्मार्ट सिटी सूची ने शामिल कर इन शहरों में विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए उचित केंद्रीय सहायता प्रदान कर रही है। 

उन्होंने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि धर्मशाला और शिमला की तर्ज पर ही हिमाचल के अन्य शहरों को भी केंद्र की स्मार्ट सिटी सूची में शामिल किया जाए। सिकंदर कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर आम जनमानस को आ रही दिक्कतों का जिक्र भी केंद्रीय मंत्री से किया।  

सिकंदर ने बताया कि केंद्रीय ऊर्जा, शहरी विकास एवं आवास मंत्री ने उनके सभी विषयों को गंभीरतापूर्वक सुना और उनके द्वारा उठाए गए विषयों को लेकर संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश भी दिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow