फॉरेंसिक सेवाएं जुन्गा ने पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला के फॉरेन्सिक साइंस विभाग के साथ समझौता ज्ञापन किया हस्ताक्षर 

निदेशालय फॉरेंसिक सेवाएं जुन्गा ने पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला के फॉरेन्सिक साइंस विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए

Apr 29, 2025 - 16:24
Apr 29, 2025 - 16:27
 0  5
फॉरेंसिक सेवाएं जुन्गा ने पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला के फॉरेन्सिक साइंस विभाग के साथ समझौता ज्ञापन किया हस्ताक्षर 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     29-04-2025

निदेशालय फॉरेंसिक सेवाएं जुन्गा ने पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला के फॉरेन्सिक साइंस विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता ज्ञापन फॉरेन्सिक सर्विसेज निदेशालय की निदेशक, डॉ मीनाक्षी महाजन और पंजाबी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार, डॉ. संजीव पुरी के मध्य औपचारिक रूप से हस्ताक्षरित करके संपन्न हुआ। 

इस अवसर पर पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला के विभागाध्यक्ष डॉ कोमल सैनी, प्रोफेसर डॉ राजिंदर सिंह और प्रोफेसर (रिटायर्ड) डॉ. मुकेश कुमार ठाकुर भी मौजूद रहे। डॉ. मीनाक्षी महाजन ने बताया कि यह एमओयू दोनों संस्थानों के लिए अपने शोध कार्यों को विस्तार देने का अवसर प्रदान करेगा। 

उन्होने बताया कि आधुनिक आपराधिक जांचों में फॉरेन्सिक साइंस के बढ़ते महत्व को मध्यनजर रखते हुए इस एमओयू के साइन होने से इस निदेशालय की फोरेंसिक साईंस सेवाओं को लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी, पटियाला के प्रतिष्ठित संकाय के साथ सहयोग करके, निदेशालय फॉरेन्सिक सर्विसेज, शिमला हिल्स, जुंगा, अपने शोध उत्पादन और तकनीकी विशेषज्ञता को बढ़ावा देगा। 

इसके अतिरिक्त, पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों को फॉरेन्सिक विज्ञान में अत्याधुनिक उपकरणों और निदेशालय के वैज्ञानिक मार्गदर्शन का भी लाभ मिलेगा, जिससे वह अग्रणी शोध कार्य कर सकेंगे। इस सहयोग से नवाचार को बढ़ावा मिलने और छात्रों और पेशेवरों के बीच फॉरेन्सिक विज्ञान की तकनीकों की गहरी समझ विकसित होने की उम्मीद है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow