जवाहर नवोदय विद्यालय पण्डोह की एलुमनी एसोसिएशन मंडी आपदा पुनर्वास के लिए देगी 3 लाख रुपए का योगदान
मंडी जिला के सराज और धर्मपुर क्षेत्रों में बदल फटने के कारण आई आपदा से ग्रसित निवासियों के पुनर्वास हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय पण्डोह की एलुमनी एसोसिएशन आगे आई

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 21-07-2025
मंडी जिला के सराज और धर्मपुर क्षेत्रों में बदल फटने के कारण आई आपदा से ग्रसित निवासियों के पुनर्वास हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय पण्डोह की एलुमनी एसोसिएशन आगे आई है। एलुमनी एसोसिएशन इसके लिए मुख्य मंत्री राहत कोष में 3 लाख रुपए का योगदान देगी। एसोसिएशन के प्रधान संदीप शर्मा ,जो भारतीय वन सेवा अधिकारी हैं और वर्तमान में कुल्लू जिला में बतौर कंजर्वेटर अपनी सेवा दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अपने जिला में इस तरह की आपदा बेहद दुखद है।इस दुखद घड़ी में पूरी एलुमनी एसोसिएशन अपने गृह जिला के प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और उनके पुनर्वास हेतु हिमाचल सरकार और मंडी जिला प्रशासन के साथ खड़ी है। एक और जहां विद्यालय के पुराने छात्रों ने निजी तौर पर जरूरत की चीजें प्रभावित क्षेत्र तक तक पहुंचाई। वहीं सामूहिक प्रयास में तीन लाख रुपए की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का संकल्प लिया है।
एलुमनी एसोसिएशन के महासचिव सचिन ठाकुर,जो प्रदेश के जाने माने शिक्षा विद है और वर्तमान समय में उच्च शिक्षा विभाग में बतौर प्रवक्ता भौतिक शास्त्र अपनी सेवाएं दे रहे हैं ,ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय पण्डोह की एलुमनी एसोसिएशन को नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति ने पूरे भारत की सबसे ताकतवर एसोसिएशन का खिताब दिया है।
एसोसिएशन नवोदय विद्यालय पण्डोह से निकले विषम आर्थिक परिस्थितियों से गुजर रहे छात्रों की उच्च शिक्षा हेतु उन्हें आर्थिक आधार पर मदद करती है।उनकी फीस,हॉस्टल का खर्चा और खाने पीने का खर्चा वहन करती है।अब तक एसोसिशन बीस से अधिक छात्रों को तीस लाख से ज्यादा रुपए की मदद उपलब्ध करवा चुकी है।
इसके अतिरिक्त किसी भी एलुमनाई के आकस्मिक देहावसान पर या प्राकृत कारणों से उनकी संपति के नष्ट होने पर भी 1,00,000 की राशि उनके परिजनों को फौरी राहत के आधार पर उपलब्ध करवाती है।महासचिव ने आगे बताया कि एसोसिएशन हर आपदा में अपने गृह जिला के साथ खड़ी है और आवश्यकता होने पर राहत राशि की अगली किश्त भी मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए उपलब्ध करवाएगी।उन्होंने एसोसिएशन के सभी सदस्यों के अंशदान हेतु उनका धन्यवाद किया।
एसोसिएशन के प्रेस सचिव चमन लाल ,जो वर्तमान में मंडी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं ने आगे बताया कि इसी सप्ताह एलुमनी का दल मुख्यमंत्री निवास पर जा कर 3 लाख रुपए का चेक उन्हें भेंट करेगा। इस मौके पर एसोसिएशन के वित सचिव वीर सिंह,वरिष्ठ उप प्रधान डॉक्टर अभिलाषा राव,हर्ष शर्मा,लतेश पलटा,कानूनी सलाहकार राम गुलाम, संयुक्त सचिव लोकेश,मोनिका भार्गव, विमेन सेल अध्यक्ष वनिता शर्मा,उप प्रधान सारिका सूद,इंदु धीमान आदि भी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






