प्रदेश के अस्पतालों में अब एक ब्लड सैंपल से हो जाएंगे सारे टेस्ट, बार बार सैंपल लेने की नहीं होगी जरूरत
हिमाचल प्रदेश के हेल्थ केयर इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव करते हुए सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने चार बड़े अस्पतालों में ऑटोमेटिक लैबोरेट्री शुरू करने का फैसला किया है। इस तरह की सुविधा हिमाचल में पहली बार आ रही
 
                                यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 31-10-2025
हिमाचल प्रदेश के हेल्थ केयर इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव करते हुए सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने चार बड़े अस्पतालों में ऑटोमेटिक लैबोरेट्री शुरू करने का फैसला किया है। इस तरह की सुविधा हिमाचल में पहली बार आ रही है। राज्य सरकार सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियाणा, आईजीएमसी, हमीरपुर मेडिकल कॉलेज और टांडा मेडिकल कॉलेज में करीब 75 करोड़ की लागत से ये स्वचालित प्रयोगशाला स्थापित करेगी।
मुख्यमंत्री की अनुमति के बाद स्वास्थ्य सचिव ने इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भारत सरकार की एजेंसी के माध्यम से ही यह परचेज की जा रही है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और बल्क परचेज में रेट कम पड़े। ऑटोमेटेड लैब के कारण एक ही ब्लड सैंपल से सभी तरह के टेस्ट हो पाएंगे। मरीज का ब्लड सैंपल बार बार लेने की जरूरत नहीं होगी।
टेस्ट करने में समय कम लगेगा और इसका डेटा प्रबंधन भी आसान रहेगा। वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में इसके लिए 50 करोड़ का प्रावधान किया गया था। बाद में सरकार ने मेडिकल कॉलेज जोडऩे के कारण इस बजट को बढ़ाया। इन स्वचालित प्रयोगशालाओं में बायोकेमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी और मॉलीक्युलर डायग्नोस्टिक्स जैसे टेस्ट कम समय में हो पाएंगे।
वर्तमान में सरकारी मेडिकल कॉलेज में निजी एजेंसी करसना के माध्यम से टेस्ट किया जा रहे हैं। इस सारी प्रक्रिया को अब बदल दिया जाएगा। इसमें राज्य सरकार का खर्चा भी ज्यादा हो रहा है।
स्वास्थ्य सचिव एम सुधा देवी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सुपर स्पेशलिटी चमियाणा, आईजीएमसी हमीरपुर मेडिकल कॉलेज और टांडा मेडिकल कॉलेज में ऑटोमेटेड लैब स्थापित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 75 करोड़ स्वीकृत किए हैं। हमीरपुर में भी ये सुविधा दी जा रही है।
What's Your Reaction?
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 



 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            