उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानीया ने राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में की बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत 

उप मुख्य सचेतक हिमाचल प्रदेश विधानसभा केवल सिंह पठानीया ने आज किन्नौर जिला के रिकांग पिओ स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय जनजातीय उत्सव एवं राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव-2025 के दूसरे दिन की सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की

Oct 31, 2025 - 19:39
Oct 31, 2025 - 20:28
 0  4
उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानीया ने राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में की बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत 

यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ       31-10-2025

उप मुख्य सचेतक हिमाचल प्रदेश विधानसभा केवल सिंह पठानीया ने आज किन्नौर जिला के रिकांग पिओ स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय जनजातीय उत्सव एवं राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव-2025 के दूसरे दिन की सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा भी बतौर विशेष अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर मुख्य अतिथि ने विभिन्न विभागों, जनजातीय संस्कृति की विभिन्न प्रदर्शनियों व किन्नौरी मार्केट का अवलोकन किया। उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने जिला प्रशासन की और से मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि का कार्यक्रम में पधारने पर टोपी, मफलर व स्मृति चिन्ह भेंट कर हार्दिक स्वागत किया।

दूसरी सांस्कृतिक संध्या में राष्ट्रीय जनजातीय उत्सव के तहत बिहार राज्य, उत्तराखंड राज्य का थारो होली नृत्य, हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के पांगी किलाड़ व भरमौर क्षेत्र, किन्नौर जिला के लिपा से महावीर बौद्ध सभा व स्पीति-काजा के कलाकारों ने अपनी-अपनी जनजातीय संस्कृति की प्रस्तुति से उपस्थित जनों को मोहित किया और सांस्कृतिक संध्या का समा बांधा।

राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव की दूसरी स्टार नाइट किन्नौर के कलाकारों के नाम रही जिसमें जिला के विभिन्न कलाकारों ने सांस्कृतिक संध्या में चार चांद लगाए और उपस्थित लोगों को थिरकने पर मजबूर किया। राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव के दौरान जिला स्तरीय लोक नृत्य, लोक गायन व पारंपरिक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। 

आयोजित लोक नृत्य प्रतियोगिता में शेशरिंग नागस एक्स जोन क्लब पांगी ने प्रथम स्थान व नागिन युवा क्लब पानवी ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार पारंपरिक वाद्य यंत्र वादन प्रतियोगिता में देवी चंडीका कोठी क्लब ने प्रथम, शेशरिंग नागस एक्स जोन क्लब पांगी द्वितीय व नागिन युवा क्लब पानवी तीसरे स्थान पर रहे। 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, डायरेक्टर हिमाचल पथ परिवहन निगम विवेक राणा, डायरेक्टर कॉपरेटिव सोसाइटीज रणदीप सिंह, अधिवक्ता एवं सदस्य कोली कल्याण बोर्ड डी.डी कश्यप, अधिवक्ता एवं चेयरमैन चाइल्ड वेलफेयर किन्नौर प्रताप नेगी, पंचायत समिति कल्पा की अध्यक्षा ललिता पंचारस, महिला कांग्रेस किन्नौर की अध्यक्षा कुमारी सरोज नेगी, सदस्य सचिव किन्नौर महोत्सव समिति डॉ. ओम प्रकाश यादव, उपमंडलाधिकारी कल्पा (नागरिक) अमित कल्थाईक, उपमंडलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीगण व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow