नदी नाले और वन परिक्षेत्र में बने अवैध डंपिंग से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और वन विभाग के फूले हाथ पांव 

Jan 16, 2025 - 20:42
Jan 16, 2025 - 21:22
 0  7
नदी नाले और वन परिक्षेत्र में बने अवैध डंपिंग से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और वन विभाग के फूले हाथ पांव 

यंगवार्ता न्यूज़ - सतौन     16-01-2025

राष्ट्रीय राजमार्ग 707 मार्ग पर सतौन के समीप नदी नाले और वन परिक्षेत्र में बने अवैध डंपिंग से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और वन विभाग के हाथ पांव फूले।  ABCI कम्पनी की सबलेट कम्पनी BRN की अवैध डम्पिंगसे लोग सहमे। मौके पर वन परिक्षेत्र में बने अवैध डम्पिंग के जरूरी दस्तावेज ना होने के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एसडीओ मौके से अधूरा निरक्षण छोड़ भागे। 

समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े लोगों में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के खिलाफ आक्रोश। ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पर कार्यवाही की अपील। जानकारी अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर सतौन  से लेकर टिंबी तक नदी नालों और वन परिक्षेत्र में बने अवैध डंपयार्ड का संयुक्त टीम द्वार निरक्षण किया । 

तिलगिंन खाले में राष्ट्रीय राजमार्ग का अवैध डंपिंग यार्ड से हजारों मेट्रिक टन मालवा गिरीनदी और तिलगिंन खाले में बह गया है जिसको देख कर अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए । उसके निरक्षण टीम द्वारा उक्त जगह पर डंपिंग यार्ड से निकला मलबे की जांच के बाद टीम आगे बढ़ी । उसके बाद सतौन के स्कूल के समीप बने डंपिंग यार्ड की जांच के लिए पहुची । 

मौके पर जब निरीक्षण टीम के नायाब तहसीलदार ओमप्रकाश ने वन परिक्षेत्र में फेंका गया मलबे की परमिशन और जरूरी कागजात मांगे तो राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एसडीओ और कार्य कर रही कम्पनी सहित वन विभाग के कर्मचारियों के हाथ पांव फुले । मौके के जरूरी कागजात ना होने पर राष्ट्रीय राजमार्ग के एसडीओ मौके से बहाना बनाकर भाग निकले जिसके बाद आगे की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी । 

नाथूराम चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर फेस 01 का कार्य कर रही ए बी सी आई की सबलेट कंपनी बी आर एन  कंपनी द्वारा जगह जगह नदी नालों में अवैध डम्पिंग से पानी के सोर्स बंद औऱ वन परिक्षेत्र में फेंका गया हजारों मैट्रिक टन मलबा नदी नालों में बहने के आरोप लगाए । जिसको देखकर निरक्षण टीम के भी हाथ पांव फुले। 

उन्होंने बताया कि वन परिक्षेत्र और निजी भूमि पर बने डंपिंग यार्ड में दरारें आने से क्षेत्र के लोगों को भारी नुकसान होगा । नाथूराम चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और एन एल मालीविया सलाहकार कम्पनी दूसरी बार निरीक्षण के समय मौके से फरार हुई है । जिससे सब जाहिर होता है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर भारी भ्रष्टाचार हुआ है। 

एन एल मालीविया सलाहकार कम्पनी पर आरोप लगाए हैं कि एनजीटी में झूठे सबूत देकर कोर्ट और जनता की आँखों मे धूल झोंकने का कार्य कर रहे है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और कार्य कर रही कंपनी सहित वन विभाग मौके पर बने डंपिंग यार्ड के जरूरी कागजात मौके पर नहीं दिखा पाए जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 707 का निरीक्षण नहीं हो पाया। 

उन्होंने बताया कि पहले सतौन तक ही निरक्षण किया गया और अब केवल सतौन से 3 किलोमीटर चिल्लोन से ही कुछ अधिकारी रफूचक्कर हो गए। वहीं निरीक्षण टीम द्वारा नदी नालों में बाहा मलबा और अवैध डंपिंग यार्ड की पैमाइश नहीं की गई है। उन्होंने जिला उपायुक्त से मांग की है कि एनजीटी के आदेशों के अनुसार सही तरीके से निरीक्षण किया जाए तथा अवैध डंपिंग की  सही तरीके से पैमाइश की जाए ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow