दो या इससे ज्यादा योजनाओं के अंतर्गत एलपीजी सिलेंडर लेने वालों पर शिकंजा कसेगा खाद्य आपूर्ति विभाग 

प्रदेश में दो या इसे ज्यादा योजनाओं के अंतर्गत एलपीजी सिलेंडर लेने वालों पर जल्द शिकंजा कसने वाला है। यानी दोनों हाथों से लड्डू खाने वालों को एक ही योजना का लाभ मिल सकेगा। खाद्य आपूर्ति विभाग गैस सिलेंडरों को आधार और फोन नंबर से जोडऩे के काम मेंं जुटा है

Oct 18, 2024 - 19:12
Oct 18, 2024 - 19:12
 0  19
दो या इससे ज्यादा योजनाओं के अंतर्गत एलपीजी सिलेंडर लेने वालों पर शिकंजा कसेगा खाद्य आपूर्ति विभाग 

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला    18-10-2024

प्रदेश में दो या इसे ज्यादा योजनाओं के अंतर्गत एलपीजी सिलेंडर लेने वालों पर जल्द शिकंजा कसने वाला है। यानी दोनों हाथों से लड्डू खाने वालों को एक ही योजना का लाभ मिल सकेगा। खाद्य आपूर्ति विभाग गैस सिलेंडरों को आधार और फोन नंबर से जोडऩे के काम मेंं जुटा है। यानी अब आपको रजिस्टर्ड फोन नंबर पर ओटीपी आएगा, उसको बताने के बाद ही आपको एलपीजी सिलेंडर मिल पाएगा। 

किसी भी व्यक्ति के नाम से एक स्थान पर एक से अधिक गैस कनेक्शन नहीं होंगे, ऐसा होने पर उन्हें अपना सिलेंडर, सिरेंडर करना पड़ेगा। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने अलग-अलग गैस एजेंसी का भी एक कामन पोर्टल बना दिया है। जिसके चलते आधार से लिंक होने के बाद किसी भी व्यक्ति के गैस कनेक्शन और सिलेंडर संख्या तुरंत ट्रेस हो जाएंगे। धोखा करने वालों को पेनेल्टी भी लग सकती है। प्रदेश भर में यह कार्य जोरों पर जारी है।

कई लोगों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत गैस कनेक्शन ले रखे हैं, ऐसे उपभोक्ताओं को सिर्फ एक ही योजना का लाभ मिल पाएगा और उपभोक्ताओं दूसरे सिलेंडर विभाग को लौटाने होंगे। दसअसर ऐसा देखने में आया था कि कई लोगों उज्ज्वला और गृहिणी योजना दोनों ही योजनाओं के तहत कनेक्शन ले लिए थे। 

हालांकि वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के नाम भी गैस कनेक्शन ले सकता है, लेकिन एक व्यक्ति अपने ही नाम से अधिक सिलेंडर या कनेक्शन नहीं रख सकता है। विभाग ने ईकेवाई करने का काम शुरू किया है। इसमें सभी गैस कनेक्शन आधार व मोबाइल से लिंक हो रहे हैं, जिसके तहत उपभोक्ताओं को ओटीपी आने पर ही सिलेंडर भर कर दिया जाएगा। इस सारी प्रक्रिया में अपने प्रभाव के चलते अधिक सिलेंडर या कनेक्शन रखने वालों की पोल खुल जाएगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow