आपातकाल की बात करने वाले बताएं कि देश की आजादी में क्या रहा योगदान,कितनो ने आजादी के लिए दी जान : नरेश चौहान
इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने पर भाजपा देश भर में संविधान हत्या दिवस के रूप में मना रही है और कांग्रेस पर निशाना साध रही है वही मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान है इसको लेकर पलटवार किया और भाजपा नेताओं से सवाल पूछे हैं कि देश की आजादी की लड़ाई में उनका क्या योगदान है

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-06-2025
इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने पर भाजपा देश भर में संविधान हत्या दिवस के रूप में मना रही है और कांग्रेस पर निशाना साध रही है वही मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान है इसको लेकर पलटवार किया और भाजपा नेताओं से सवाल पूछे हैं कि देश की आजादी की लड़ाई में उनका क्या योगदान है और कितने लोगों ने देश को आजाद करवाने के लिए अपनी जान दी।
उन्हें प्रति देश की जनता को यह भी बताना चाहिए उन्होंने कहा कि भाजपा असली मुद्दों से लोगो का ध्यान भड़काने के लिए इस तरह के मुद्दे उठाती है आज देश में बेरोजगारी महंगाई जैसे कहीं मुद्दे हैं जिस पर उन्हें बात रखनी चाहिए लेकिन लोगों को गुमराह करने का काम भाजपा नेता कर रहे है। देश को आजाद करवाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी गई क्या उस लड़ाई में आरएसएस के लोग शामिल थे।
आज इस लोकतंत्र की भाजपा बात कर रही है वह कांग्रेस भी की ही देन है देश आजाद हुआ और उसके बाद संविधान बनाया गया और कांग्रेस की देश में 40 साल तक सरकारी रही उसके बाद अब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं और पिछले 11 साल से देश के प्रधानमंत्री है उन्होंने 11 साल में देश की जनता के साथ जो वादे की है उनमें से कितने पूरे किए आज जनता इसके बारे मे पूछ रही है।
वही नरेश चौहान ने विपक्ष द्वारा हिमकियर को लेकर उठाये जा रहे सवालों पर कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार प्रदेश को आर्थिक रूप से काफी खराब करके गए है और दो साल आर्थिकी पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। कोई उन्होंने कहा कि सेब सीजन शुरू हो रहा है और इसके लेकर सरकार ने पूरी तैयारी कर लिया और जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं।
What's Your Reaction?






