डॉ. वाई.एस. परमार नाहन के रेड रिबन क्लब के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन,शिविर में  51 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

टरी क्लब नाहन और विभागीय प्राणीशास्त्र द्वारा डॉ. वाई.एस. परमार पीजी कॉलेज नाहन के रेड रिबन क्लब के सहयोग से एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 51 यूनिट रक्त एकत्रित

Aug 14, 2025 - 17:06
Aug 14, 2025 - 17:13
 0  4
डॉ. वाई.एस. परमार नाहन के रेड रिबन क्लब के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन,शिविर में  51 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    14-08-2025

रोटरी क्लब नाहन और विभागीय प्राणीशास्त्र द्वारा डॉ. वाई.एस. परमार पीजी कॉलेज नाहन के रेड रिबन क्लब के सहयोग से एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 51 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि प्रो. अमर सिंह चौहान विशिष्ट अतिथि थे। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विभव शुक्ला, डॉ. निशी तथा जूलॉजी विभागाध्यक्ष एवं रेड रिबन क्लब के संयोजक डॉ. विनीत कुमार भी विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहे।

रोटरी क्लब नाहन के अध्यक्ष रोटेरियन मनीष जैन ने बताया कि यह वर्ष का पहला रक्तदान शिविर है और भविष्य में भी समाजहित के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य अतिथि ने रक्तदाताओं के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। 

रोटेरियन नीरज गुप्ता ने रक्तदान के महत्व पर विचार रखे। इस अवसर पर रोटेरियन भविष्या गौतम, दिलप्रीत सिंह, अमन सबरवाल, सुनील शर्मा, अशोक सैनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow