स्नातकोत्तर डिग्री, डिप्लोमा, बीएएलएलबी ऑनर्स और बीटेक पाठ्यक्रमों की नियमित और री-अपीयर परीक्षाओं की तिथि घोषित

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर डिग्री, डिप्लोमा, बीएएलएलबी ऑनर्स और बीटेक पाठ्यक्रमों की नियमित और री-अपीयर परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। विश्वविद्यालय की परीक्षा संचालन शाखा की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार सभी परीक्षाएं नवंबर और दिसंबर में होंगी

Oct 28, 2025 - 13:29
Oct 28, 2025 - 13:35
 0  6
स्नातकोत्तर डिग्री, डिप्लोमा, बीएएलएलबी ऑनर्स और बीटेक पाठ्यक्रमों की नियमित और री-अपीयर परीक्षाओं की तिथि घोषित

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    28-10-025

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर डिग्री, डिप्लोमा, बीएएलएलबी ऑनर्स और बीटेक पाठ्यक्रमों की नियमित और री-अपीयर परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। विश्वविद्यालय की परीक्षा संचालन शाखा की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार सभी परीक्षाएं नवंबर और दिसंबर में होंगी। 

परीक्षाओं के फार्म 10 नवंबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। इसके बाद निर्धारित नियमों के अनुसार विलंब शुल्क लिया जाएगा।

विश्वविद्यालय ने सभी विभागाध्यक्षों, प्राचार्यों और निदेशकों को निर्देश दिए हैं कि वह केवल उन्हीं विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म भरने की अनुमति दें, जिनका प्रवेश स्वीकृत हुआ है। 

इसके लिए प्रत्येक संस्थान को अपने पहचान क्रमांक के माध्यम से परीक्षा फार्म स्वीकृति की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। सभी विभागाध्यक्षों, प्राचार्यों और निदेशकों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि पात्र सभी छात्र निर्धारित तिथि तक फार्म भर लें। यदि किसी छात्र को फार्म भरने में कोई कठिनाई आती है तो उसे अपने संबंधित विभाग या कॉलेज प्रमुख से संपर्क करने के लिए कहा गया है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow