राज्यपाल ने दी पूर्ण राज्यत्व दिवस के साथ गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, नशे के बढ़ते प्रचलन पर जताई चिंता
हिमाचल प्रदेश 25 जनवरी को अपना 55वें पूर्ण राज्यत्व दिवस मनाया जाएगा. इससे पहले राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने समस्त प्रदेशवासियों को हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस की शुभकामनाएं दी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 24-01-2025
हिमाचल प्रदेश 25 जनवरी को अपना 55वें पूर्ण राज्यत्व दिवस मनाया जाएगा. इससे पहले राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने समस्त प्रदेशवासियों को हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस को लेकर भी अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
राज्यपाल ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस किसी भी अन्य त्योहार से बड़ा होता है. राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का पूर्ण राज्यत्व दिवस 25 जनवरी को बैजनाथ में मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि साल 1971 से लेकर अब तक की हिमाचल प्रदेश ने सभी के लिए बहुत कुछ किया है. सभी को भी प्रदेश के प्रति यह विचार करने की जरूरत है।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने नशे के बढ़ते प्रचलन को लेकर भी चिंता जाहिर की है. राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नशा अचानक से नहीं पड़ा है यह धीरे-धीरे बाद उन्होंने कहा कि इसे खत्म करने में वक्त जरूर लग सकता है लेकिन इसमें ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. उन्होंने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए लोगों के बीच अब जागरूकता आ रही है।
जागरूकता तेज होने पर उन लोगों में भी दहशत आ जाएगी जो हिमाचल को नशा भूमि बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए राज्य की शांति को नष्ट करने का काम कर रहे हैं. राज्यपाल ने कहा कि ऐसे लोगों को हिमाचल प्रदेश से बाहर करने की आवश्यकता है।
What's Your Reaction?