जनवरी महीने में 75 फीसदी कम बरसे बादल, 28 जनवरी तक मौसम रहेगा साफ
हिमाचल प्रदेश में जनवरी महीने में एक बार फिर सूखे जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इस साल एक जनवरी से 24 जनवरी तक सामान्य से 75 फीसदी कम बारिश हुई
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 24-01-2025
हिमाचल प्रदेश में जनवरी महीने में एक बार फिर सूखे जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इस साल एक जनवरी से 24 जनवरी तक सामान्य से 75 फीसदी कम बारिश हुई है। इस अवधि के दाैरान 57.3 मिलीमीटर बारिश सामान्य होती है लेकिन इस बार 14.7 मिलीमीटर बारिश हुई है जिससे किसानों बागवानों की फसलों पर खासा असर पड़ रहा हैं।
शिमला में आज सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए हैं लेकिन मौसम विभाग ने 24 से 28 जनवरी तक पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने के आसार जताए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि बीते दिन पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी हुई है लेकिन पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा सक्रिय नहीं हो पाया जिससे अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा।
प्रदेश में 28 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा। कल और परसो ऊना हमीरपुर, मंडी, बिलासपुर में शीतलहर का अलर्ट है। दो दिनों तक सुबह और शाम कड़कड़ाती ठंड का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि इस बार जनवरी माह में सामान्य से 75 फीसदी कम बादल बरसे हैं। 29 जनवरी से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे कुल्लू, लाहौल स्पीति, किन्नौर की ऊंची चोटियों पर हिमपात की संभावना हैं।
What's Your Reaction?