टैगोर स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में नवाजे मेधावी , उप निदेशक ने होनहारों को किया सम्मानित
डिप्टी डॉयरेक्टर (हायर एजूकेशन)सोलन डॉ. जगदीश नेगी ने कहा कि टैगोर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (टिप्स) बच्चों की प्रतिभा को निखारने की दिशा में सार्थक कार्य कर रहा है। डॉ. नेगी बुधवार को सोलन के शामती स्थित टैगोर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में बोल रहे थे। डॉ. नेगी ने छात्रों के अभिभावकों से आग्रह किया कि इन बच्चों का बेहतर भविष्य बनाने में अपना सहयोग दें
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 20-11-2024
डिप्टी डॉयरेक्टर (हायर एजूकेशन)सोलन डॉ. जगदीश नेगी ने कहा कि टैगोर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (टिप्स) बच्चों की प्रतिभा को निखारने की दिशा में सार्थक कार्य कर रहा है। डॉ. नेगी बुधवार को सोलन के शामती स्थित टैगोर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में बोल रहे थे। डॉ. नेगी ने छात्रों के अभिभावकों से आग्रह किया कि इन बच्चों का बेहतर भविष्य बनाने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धात्मक युग में बच्चों को पढ़ाई व अन्य गतिविधियों के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भाग लेना आवश्यक है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि अभिभावक छोटे बच्चों को आदर्श बनाने के लिए उन्हें संस्कार युक्त शिक्षा दें। उन्होंने कहा कि अध्यापक छोटी आयु के बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान भी दें।
What's Your Reaction?