पुलिस की कार्यशैली जानने महिला थाना स्कूल के बच्चे , एसपी विनोद धीमान बोले , बच्चों तक कानून की बात पहुंचाना जरूरी
बद्दी के महिला थाना मै राजकीय उच्च विद्यालय हरिपुर संदोली के बच्चे मंगलवार सुबह 10 बजे महिला थाना बद्दी पहुंचे। वहां थाना प्रभारी सुशील धीमान से पुलिसिंग के बारे में जानकारी बच्चों को दी इसके साथ ही एफआईआर और केस डायरी लिखने के बारे में सवाल जवाब किया। दो घंटे तक परिसर के सभी कार्यालय में भ्रमण किया
रजनीश ठाकुर - बीबीएन 24-12-2024
बद्दी के महिला थाना मै राजकीय उच्च विद्यालय हरिपुर संदोली के बच्चे मंगलवार सुबह 10 बजे महिला थाना बद्दी पहुंचे। वहां थाना प्रभारी सुशील धीमान से पुलिसिंग के बारे में जानकारी बच्चों को दी इसके साथ ही एफआईआर और केस डायरी लिखने के बारे में सवाल जवाब किया। दो घंटे तक परिसर के सभी कार्यालय में भ्रमण किया। इस मौके पर थाना प्रभारी सुशील धीमान ने बताया कि एसपी बद्दी विनोद धीमान की बच्चों को कानून सिखाने की मुहिम के दौरान आज हरिपुर संदोली विद्यालय के सभी बच्चे पुलिस थाना पहुंचे।
What's Your Reaction?