यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 03-09-2025
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि हिमाचल के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने न केवल विश्व स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि को बढ़ाया है अपितु विभिन्न स्तरों की प्रतिस्पर्धाओं में खिलाड़ियों को दी जानी वाली डाईट मनी में भी वृद्धि की है। डॉ. शांडिल आज सोलन विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्रों की तीन दिवसीय कण्डाघाट खण्ड खेल-कूद समापन प्रतियोगिता के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। इस तीन दिवसीय कण्डाघाट खण्ड खेल-कूद प्रतियोगिता के दौरान 26 स्कूलों के 265 प्रतिभागियों ने भाग लिया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि खेल व्यक्तिगत विकास के साथ-साथ राष्ट्र एवं प्रदेश की छवि को सशक्त बनाने का बेहतर माध्यम हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर खेल अधोसंरचना एवं प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर दी जानी वाली पुरस्कार राशि 03 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 05 करोड़ रुपए, रजत पदक जीतने पर पुरस्कार राशि 02 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 03 करोड़ रुपए तथा कांस्य पदक जीतने पर पुरस्कार राशि को एक करोड़ रुपए से बढ़ाकर 02 करोड़ रुपए किया गया है। उन्होंने कहा कि एशियन खेलों और राष्ट्र मण्डल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि में भी वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्तरों की प्रतिस्पर्धाओं में खिलाड़ियों को दी जाने वाली डाईट मनी में भी आशातीत वृद्धि की गई है। प्रदेश सरकार का उद्देश्य न केवल खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाना है अपितु उन्हें भविष्य की चिंता से भी मुक्त करना है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भविष्य में सोलन विधानसभा क्षेत्र की राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग को राजीव गांधी डे बोर्डिंग विद्यालय के रूप में स्तरोन्नत किया जाएगा। इस कार्य के लिए प्रथम किश्त के रूप में 1.50 करोड़ रुपए स्वीकृत किए जा चुके है। सैनिक कल्याण मंत्री ने युवाओं का आह्वान किया कि नशे से दूर रहें और अपने साथियों को भी नशे से दूर रखें। उन्होंने कहा कि समाज से नशे जैसे कुरीति को दूर रखने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा ताकि युवा पीढ़ी को नशे के चंगुल से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नशे जैसी सामाजिक बुराई की रोकथाम के लिए पूर्ण रूप से सजग है और सभी स्तरों पर कार्य किया जा रहा है। इस दिशा में ज़िला प्रशासन, पुलिस बल एवं अन्य को उचित निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रही टीमों को पुरस्कृत किया।
उन्होंने खेल आयोजन समिति को अपनी एच्छिक निधि से 21 हजार रुपए देने की घोषणा भी की। डॉ. शांडिल ने इससे पूर्व ममलीग में गोसदन का निरीक्षण किया तथा गौशाला के समीप चिनार का पौधा भी रोपित किया। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पौधे रोपित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पेड़ से हमें फल, फूल, ऑक्सीजन जैसे बुनियादी लाभ मिलते हैं। पेड़-पौधे पर्यावरण का अभिन्न अंग हैं और इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। कार्यक्रम में जोन प्रभारी विशाल ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में जेठना, कबड्ड़ी में कण्डाघाट, खो-खो में डुमैहर, बेडमिंटन में जेठना तथा मार्चपास्ट में ममलीग ने खि़ताब अपने नाम किया।
ग्राम पंचायत ममलीग के प्रधान हरिचंद ठाकुर , पूर्व प्रधान द्रोपदी ठाकुर , पूर्व उप प्रधान अजय ठाकुर , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता त्रिलोक शांडिल , वनमण्डलाधिकारी सोलन एच.के. गुप्ता, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस डॉ. पदम देव, नायब तहसीलदार सुरेंद्र चंदेल, उप निदेशक उच्च शिक्षा महेन्द्र टेगटा, खंड स्वास्थ्य अधिकारी सायरी डॉ. अजय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग के प्रधानाचार्य राजेश चौहान, वन परिक्षेत्र अधिकारी दिव्या शर्मा, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा सहित अभिभावक , अध्यापक व विद्यार्थी इस अवसर पर उपस्थित थे।