यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 09-09-2025
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विवेक शर्मा ने मंगलवार को डीआरडीए सभागार ऊना में आयोजित आपदा प्रबंधन संबंधी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने बंगाणा क्षेत्र सहित समूचे कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में आपदा राहत कार्यों को गति और पारदर्शिता प्रदान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विधायक विवेक शर्मा ने अधिकारियों को 13 सितंबर तक कुटलैहड़ क्षेत्र में आपदा से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि पीड़ित परिवारों को समय रहते आर्थिक सहायता व राहत सामग्री उपलब्ध करवाई जा सके।
a
उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि संवेदनशीलता और जिम्मेदारी से जुड़ा विषय है, जिसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक ने जानकारी दी कि ऊना ब्लॉक की 27 पंचायतों में, जो कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा हैं, आपदा के दौरान लगभग 4.15 करोड़ रुपये का नुकसान होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि राहत और पुनर्वास कार्यों के अलावा, विकास योजनाओं के लिए इन पंचायतों में 2.41 करोड़ रुपये विधायक निधि से पहले ही जारी किए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी और जवाबदेही को समझें तथा जनता की आवाज़ को गंभीरता से सुनें और उनकी समस्याओं का समयबद्ध तरीके से समाधान करना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं क्षेत्र के प्रत्येक प्रभावित गांवों का दौरा करके प्रभावित परिवारों से मिलकर जमीनी स्तर पर राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं। इसका मुख्य मकसद प्रत्येक प्रभावित परिवार को समय पर राहत पहुंचाना सुनिश्चित करना है। श्री शर्मा ने बताया कि प्रभावित परिवारों को राशन, तिरपाल और आवश्यक राहत सामग्री वितरित की जा चुकी है, परंतु स्थायी पुनर्वास को अब प्राथमिकता दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि जिन परिवारों के घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उनके लिए सुरक्षित स्थानों पर नए आवास बनाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जाएगा। इस मौके पर कुटलैहड़ के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं महासचिव विवेक मिका, उपाध्यक्ष रोशन लाल, बीडीओ ऊना किशोरी लाल वर्मा, तहसीलदार ऊना विपिन सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।