यंगवार्ता न्यूज़ - चम्बा 24-10-2025
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गरनोटा का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। कुलदीप सिंह पठानिया ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय में सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाने का भरोसा दिया। उन्होंने विद्यालय द्वारा गुणवत्ता शिक्षा के सभी निर्धारित मापदंडों पर खरा उतरने के लिए विद्यालय प्रबंधन की सराहना भी की। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में भटियात विधानसभा क्षेत्र में जारी विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रस्तावित चंबा-चुवाड़ी टनल निर्माण के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार हो चुकी है।
टनल निर्माण के लिए केंद्रीय संस्था या आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से वित्त पोषित करवाने की योजना है। विधानसभा अध्यक्ष ने साथ में यह भी कहा कि प्रदेश के प्राकृतिक संसाधनों से राजस्व अर्जित करने वाली केंद्रीय जल विद्युत कंपनियां भारी राजस्व जुटा रही हैं किंतु केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश को उसके अनुरूप हिस्सा प्रदान नहीं किया जा रहा है। कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ककरौटी घट्टा में विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र के समस्त गांव को सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि गत दो वर्षों के दौरान 35 से अधिक शुरू की गई।
सड़क परियोजनाओं के तहत अधिकांश का कार्य संपूर्ण कर लिया गया है तथा जल्द इन सड़कों का लोकार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर उपमंडल दंडाधिकारी नागरिक पारस अग्रवाल, पुलिस उपाधीक्षक योगराज चंदेल , उप निदेशक स्कूल शिक्षा उच्चतर विकास महाजन, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर, विद्युत पंकज राठौर, नरेंद्र चौधरी, वन परिक्षेत्र अधिकारी संजीव कुमार, स्थानीय पंचायत प्रधान अरुणा देवी सहित स्कूल के विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक तथा स्थानीय गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।