न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 06-04-2025
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर को ताशकंद में आईपीयू ( Inter-Parliamentary Union ) की असेंबली में आईपीयू की Bureau of standing committee on Democracy and human rights के निर्विरोध सदस्य बनने को मंजूरी मिल गई है। दुनिया भर के 4 देशों ने आईपीयू की इस सीट पर अपना दावा ठोंका था मगर बैठक में भारत से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर को निर्विरोध इस पद पर चुन लिया गया।
इस बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का नाम सभापति ने लिया जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई थी। श्री अनुराग सिंह ठाकुर के इस चुनाव पर वहाँ उपस्थित लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश व भारतीय दल में सम्मिलित अन्य साथी सांसदों ने अपनी शुभकामनाएं दीं।
आईपीयू दुनिया भर के विभिन्न देशों के सांसदों का वैश्विक संगठन है जिसका प्राथमिक उद्देश्य अपने सदस्यों के बीच लोकतांत्रिक शासन, अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर सांसदों के बीच मित्रता, समझ और सहयोग स्थापित करके मंत्रियों, राजदूतों और अन्य राज्य अधिकारियों द्वारा अंतर-सरकारी स्तर पर संचालित अंतरराष्ट्रीय संबंधों को पूरक बनाना है।
IPU राष्ट्रीय सांसदों का वैश्विक संगठन है। इसकी स्थापना 130 साल पहले दुनिया के पहले बहुपक्षीय राजनीतिक संगठन के रूप में की गई थी, जो सभी देशों के बीच सहयोग और संवाद को प्रोत्साहित करता है।