सुनियोजित विकास प्रदेश सरकार की प्राथमिकता : राजेश धर्माणी

नगर नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा तथा व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने आज सोलन ज़िला के औद्योगिक क्षेत्र एवं हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणू में हिमाचल शहरी विकास प्राधिकरण (हिमुडा) के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को परवाणू शहर के विकास एवं शहर की आवश्यकताओं के अनुरूप निर्माण करने के निर्देश दिए

Apr 6, 2025 - 20:50
 0  11
सुनियोजित विकास प्रदेश सरकार की प्राथमिकता : राजेश धर्माणी

 
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  06-04-2025


नगर नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा तथा व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने आज सोलन ज़िला के औद्योगिक क्षेत्र एवं हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणू में हिमाचल शहरी विकास प्राधिकरण (हिमुडा) के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को परवाणू शहर के विकास एवं शहर की आवश्यकताओं के अनुरूप निर्माण करने के निर्देश दिए। राजेश धर्माणी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जनसंख्या वृद्धि के दृष्टिगत नियोजित विकास की ओर ध्यान दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार यह प्रयास कर रही है कि न केवल भूमि का उचित उपयोग हो अपितु विशेष रूप से औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिकों एवं कामगारों को उचित आवास सुविधा मिल सके। 

उन्होंने कहा कि किसी भी स्थान पर अनाधिकृत रिहाईश का निर्माण कानून व्यवस्था की स्थिति से अनुचित है। नगर नियोजन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब और बेसहारा लोगों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति तक सभी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है जिसके लिए यथासंभव प्रयास किए जा रहे है। राजेश धर्माणी ने इस अवसर पर परवाणू में हिमुडा की उस भूमि का निरीक्षण भी किया जहां अवैध झुग्गी झोपड़ी को हटाया गया था। उन्होंने इन झुग्गी झोपड़ी में निवास करने वालों से बातचीत भी की। उन्होंने इन लोगों का आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार उनकी समुचित आवासीय व्यवस्था के लिए एकीकृत आवास और स्लम विकास कार्यक्रम (आईएचएसडीपी) के तहत निर्मित किए गए रिहायशी मकान दिलवाने की सम्भावनाएं तलाशेगी और इस दिशा में उचित स्तर पर मामला उठाया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि परवाणू के रेहड़ी फड़ी को आश्वासन दिया कि परवाणू में शीघ्र ही वेंडर मार्किट निर्माण किया जाएगा। 170 ऐसी दुकानों के निर्माण के लिए हिमुडा द्वारा स्थान चिन्हित कर लिए गए है। इसकी औपचारिकताएं पूर्ण कर वेंडर मार्केट का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को वेंडर मार्केट बनाने के लिए प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर रेहड़ी फड़ी वालों के प्रतिनिधिमण्डल ने शीघ्र ही स्थाई रूप से वेंडर मार्किट बनाने का आग्रह किया। राजीव धर्माणी ने तदोपरांत सनवारा में होटल संघ कसौली के पदाधिकारीयों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। 
उन्होंने होटल संघ कसौली की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। होटल संघ कसौली के पदाधिकारियों ने सनवारा में अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी, नगर परिषद परमाणु की अध्यक्ष मोनिषा शर्मा, उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह, पार्षद निशा शर्मा, ग्राम पंचायत आंजी मातला के प्रधान नरेंद्र, उपमंडलाधिकारी कसौली महेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य अभियंता हिमुडा सुरेंद्र वशिष्ठ, सहायक नगर नियोजन अधिकारी परमाणु अनुराग, हिमुडा के अधिशाषी अभियंता संदीप सेन, होटल संघ कसौली के अध्यक्ष वेद गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव इस अवसर पर उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow