अचानक पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचे डीसी , सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश 

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल में भारी बरसात के कारण हुई क्षति का स्थलीय निरीक्षण किया तथा साथ में रावी नदी के किनारे जाकर स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण व जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए कि विद्यालय में बारिश से हुई क्षति का प्राक्कलन तैयार करना सुनिश्चित किया जाए ताकि मरम्मत कार्य किया जा सके

Dec 11, 2025 - 19:39
Dec 11, 2025 - 20:02
 0  5
अचानक पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचे डीसी , सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश 

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा  11-12-2025
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल में भारी बरसात के कारण हुई क्षति का स्थलीय निरीक्षण किया तथा साथ में रावी नदी के किनारे जाकर स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण व जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए कि विद्यालय में बारिश से हुई क्षति का प्राक्कलन तैयार करना सुनिश्चित किया जाए ताकि मरम्मत कार्य किया जा सके। उपायुक्त ने विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ बैठक कर विद्यालय की सुरक्षा, स्वच्छता और छात्रों की सुविधा से जुड़े सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय परिसर को बाढ़ जैसी स्थिति से बचाने के लिए विद्यालय प्रबंधन प्राक्कलन तैयार कर मुख्यालय को भेजना सुनिश्चित करें ताकि रावी नदी की ओर से सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जा सके। 
उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिए कि विद्यालय में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि बच्चों में किसी भी प्रकार की बीमारी की संभावना न रहे और परिसर में प्लास्टिक के निष्पादन को लेकर उचित कदम उठाए जाएं ताकि विद्यालय की स्वच्छता व्यवस्था बेहतर बनी रहे। उपायुक्त ने प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय से कहा कि समय-समय पर विद्यालय में आपदा प्रबंधन ड्रिल आयोजित की जाए जिसके लिए विद्यालय जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ मिलकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय के चारों ओर सोलर फेंसिंग का प्रावधान करना सुनिश्चित किया जाए ताकि बंदर और अन्य जीव-जंतु परिसर में प्रवेश न कर सकें। उपायुक्त ने जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए कि विद्यालय में प्रयोग होने वाले पेयजल की नियमित जांच की जाए ताकि विद्यार्थियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर के चारों ओर पुलिस विभाग द्वारा समय-समय पर पुलिस गश्त करना भी सुनिश्चित किया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की प्रतिकूल परिस्थिति न बने और बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चलती रहे। 
उपायुक्त ने प्रधानाचार्य राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सरोल को निर्देश दिए कि पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग के लिए शिविर आयोजित किया जाए। इस दौरान उपायुक्त ने विद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी किया।  प्राचार्य विक्रम सचदेवा ने बैठक की कार्रवाई का संचालन किया और उपायुक्त को विद्यालय की पूरी व्यवस्था से संबंधित विस्तृत जानकारी दी और बताया कि वर्तमान समय में विद्यालय में 559 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने विद्यालय की व्यवस्था में और सुधार लाने के लिए अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए। बैठक में जिला खाद्य एवं नागरिक उपभोक्ता मामले कर्ण कुमार, प्राचार्य विक्रम सचदेवा, प्रधानाचार्य बहुतकनीकी संस्थान पुनीत महाजन, प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय हरपाल सिंह, अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार, सहायक अभियंता जल शक्ति उपेंद्र कुमार शर्मा तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य वीरेंद्र ठाकुर और सुदेश कुमारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow