20 से 22 जून तक आयोजित होगा राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला : मनमोहन शर्मा
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला सोलन का प्रसिद्ध राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला इस वर्ष 20, 21 व 22 जून को आयोजित किया जाएगा। मनमोहन शर्मा आज यहां राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला 2025 के आयोजन के लिए ज़िला के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी विभागों के सहयोग से मेले का भव्य व सफल आयोजन किया जाएगा। मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला प्रशासन का यह प्रयास रहेगा कि यह मेला इस वर्ष न केवल पारम्परिक रूप से और बेहतर हो अपितु अपने आयोजन में पूर्ण रूप से सफल भी रहे

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 08-04-2025
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला सोलन का प्रसिद्ध राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला इस वर्ष 20, 21 व 22 जून को आयोजित किया जाएगा। मनमोहन शर्मा आज यहां राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला 2025 के आयोजन के लिए ज़िला के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी विभागों के सहयोग से मेले का भव्य व सफल आयोजन किया जाएगा। मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला प्रशासन का यह प्रयास रहेगा कि यह मेला इस वर्ष न केवल पारम्परिक रूप से और बेहतर हो अपितु अपने आयोजन में पूर्ण रूप से सफल भी रहे। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय मेले में जगह-जगह आयोजित किए जाने वाले भण्डारों के लिए उपमण्डलाधिकारी सोलन से पूर्व अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा। मेले में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष लड़कियों के लिए विभिन्न खेलों का अलग से आयोजन किया जाएगा।
What's Your Reaction?






