यंगवार्ता न्यूज़ - अमृतसर 12-06-2025
अमृतसर ग्रामीण पुलिस के क्षेत्र में पड़ते पुलिस स्टेशन कथूनगल की पुलिस ने मजीठा के डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में दो नशा तस्करो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों गुरमीत सिंह उर्फ मीता व चमकौर सिंह उर्फ शुभ को 270 ग्राम हेरोइन,10000 रुपए ड्रग मनी एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।
डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि थाना कथूनगल के प्रभारी गश्त दौरान चविंडा देवी रोड पर मौजूद थे कि उन्होंने कथूनगल रोड की ओर से आ रहे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को शक होने पर रोका व उनकी तलाशी ली। तलाशी दौरान उनसे उक्त हेरोइन,ड्रग मनी बरामद हुईं। पुलिस ने पुलिस स्टेशन कथूनगल में केस दर्ज करके आगे जांच की जा रही है।