270 ग्राम हेरोइन के साथ 10000 ड्रग मनी सहित दो आरोपी गिरफ्तार , मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस 

अमृतसर ग्रामीण पुलिस के क्षेत्र में पड़ते पुलिस स्टेशन कथूनगल की पुलिस ने मजीठा के डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में दो नशा तस्करो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है

Jun 12, 2025 - 18:25
 0  52
270 ग्राम हेरोइन के साथ 10000 ड्रग मनी सहित दो आरोपी गिरफ्तार , मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस 
    
यंगवार्ता न्यूज़ - अमृतसर  12-06-2025
अमृतसर ग्रामीण पुलिस के क्षेत्र में पड़ते पुलिस स्टेशन कथूनगल की पुलिस ने मजीठा के डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में दो नशा तस्करो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों गुरमीत सिंह उर्फ मीता व चमकौर सिंह उर्फ शुभ को 270 ग्राम हेरोइन,10000 रुपए ड्रग मनी एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। 
डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि थाना कथूनगल के प्रभारी गश्त दौरान चविंडा देवी रोड पर मौजूद थे कि उन्होंने कथूनगल रोड की ओर से आ रहे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को शक होने पर रोका व उनकी तलाशी ली। तलाशी दौरान उनसे उक्त हेरोइन,ड्रग मनी बरामद हुईं। पुलिस ने पुलिस स्टेशन कथूनगल में केस दर्ज करके आगे जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow