अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला : 450 जवानों को सौंपा सुरक्षा का जिम्मा
अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले की सुरक्षा का जिम्मा 450 जवानों को सौंपा गया है। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने जानकारी दी कि इन जवानों में 275 पुलिसकर्मी और 175 होमगार्ड के जवान शामिल होंगे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मेले के 3 किलोमीटर के क्षेत्र को 3 सेक्टरों में बांटा गया
यंगवार्ता न्यूज़ - श्री रेणुका जी 10-11-2024
अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले की सुरक्षा का जिम्मा 450 जवानों को सौंपा गया है। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने जानकारी दी कि इन जवानों में 275 पुलिसकर्मी और 175 होमगार्ड के जवान शामिल होंगे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मेले के 3 किलोमीटर के क्षेत्र को 3 सेक्टरों में बांटा गया है।
इसके अलावा, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए 4 NGO स्तर के सेक्टर ऑफिसर भी तैनात रहेंगे। शनिवार को मेला सुरक्षा अधिकारी ने पार्किंग और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि वाहनों की पार्किंग ददाहू के गिरी नदी के पास और बड़ोन में की जाएगी, जबकि बसें केवल अस्थाई बस स्टैंड तक सवारियां चढ़ाने और उतारने के लिए ही जा सकेंगी।
डीएसपी ने मेले में गलत जगह पार्किंग करने वाले वाहन चालकों से अपील की है कि वे नो पार्किंग जोन में वाहन न खड़ा करें, क्योंकि ऐसे वाहनों के चालान किए जाएंगे। मेले के सभी क्षेत्रों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए बम निरोधक दस्ता और क्विक रिस्पांस टीम भी तैनात रहेगी।
What's Your Reaction?