आपदा प्रभावितों की कोई मदद नहीं कर पा रही प्रदेश सरकार : अनुराग ठाकुर
सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि बरसात में लोगों के घर गिर रहे हैं, प्रदेश सरकार आपदा प्रभावितों की कोई मदद नहीं कर पा रही है। बड़सर में तो लोगों को उचित मात्रा में तिरपाल तक नहीं दिए गए। विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने अपने स्तर पर आपदा प्रभावितों की मदद
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 16-09-2025
सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि बरसात में लोगों के घर गिर रहे हैं, प्रदेश सरकार आपदा प्रभावितों की कोई मदद नहीं कर पा रही है। बड़सर में तो लोगों को उचित मात्रा में तिरपाल तक नहीं दिए गए। विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने अपने स्तर पर आपदा प्रभावितों की मदद की है।
उन्होंने कहा कि जनता की भलाई के लिए प्रदेश सरकार को आपदा प्रबंधन पर पूरा बल देना चाहिए। इस बात पर मंथन किया जाना चाहिए कि आखिर क्या कारण रहे, जिस वजह से लोगों को जान-माल का नुकसान हुआ है। भविष्य में ऐसे संकट से कैसे लोगों को बचाया जा सके, इसके लिए बेहतर तैयारी होनी चाहिए।
धर्मपुर में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। लगता था कि शायद अब बारिश समाप्त होने वाली है और राहत कार्य में तेजी लाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है।
हालात ऐसे हो गए हैं कि न जाने किस रात को कहां कितनी बारिश हो जाए और कितना नुकसान हो जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक अनेक कार्यक्रम सेवाभाव के साथ किए जाएंगे। हर पोलिंग बूथ में भाजपा को कैसे मजबूत करेंगे, इसे लेकर भी कार्य किया जाएगा।
What's Your Reaction?

