पैरोल पर जेल से बाहर आए कैदी ने अपनी ही मौत रच डाली झूठी कहानी , 9 वर्षों तक पुलिस को दिया चकमा

पैरोल पर जेल से बाहर आए हुए कैदी ने अपनी ही मौत की झूठी कहानी रचकर और झूठे दस्तावेज बनाकर कई सालों से पुलिस को चकमा देने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार हमीरपुर पुलिस के पीओ सैल ने वर्ष 2017 से उदघोषित कैदी मनदीप सिंह को चडीगढ़ से धर दबोचने में सफलता हासिल की है। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि पैरोल पर जेल से बाहर आए कैदी मनदीप पुत्र विशंभर दास गांव घुमारवीं जि़ला हमीरपुर को पुलिस ने चंडीगढ़ में गिरफ्तार कर लिया है

Jan 7, 2025 - 19:13
 0  124
पैरोल पर जेल से बाहर आए कैदी ने अपनी ही मौत रच डाली झूठी कहानी , 9 वर्षों तक पुलिस को दिया चकमा
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  07-01-2025

पैरोल पर जेल से बाहर आए हुए कैदी ने अपनी ही मौत की झूठी कहानी रचकर और झूठे दस्तावेज बनाकर कई सालों से पुलिस को चकमा देने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार हमीरपुर पुलिस के पीओ सैल ने वर्ष 2017 से उदघोषित कैदी मनदीप सिंह को चडीगढ़ से धर दबोचने में सफलता हासिल की है। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि पैरोल पर जेल से बाहर आए कैदी मनदीप पुत्र विशंभर दास गांव घुमारवीं जि़ला हमीरपुर को पुलिस ने चंडीगढ़ में गिरफ्तार कर लिया है। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि उक्त कैदी को हमीरपुर की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी और 2013 में पैरोल पर जेल से बाहर आया था। 
इस दौरान इस कैदी ने भोरंज थाना के क्षेत्राधिकार में एक चोरी की वारदात को भी अंजाम दे दिया था , वहीं दोबारा वर्ष 2017 में उक्त कैदी दोबारा पैरोल पर आया तथा इस दौरान इस कैदी ने अपनी स्वयं की मौत की झूठी कहानी रची और झूठे दस्तावेजों के आधार पर अलग-अलग नाम पता के साथ चंडीगढ़ में कई सालों से प्रवास कर रहा था। कई सालों से यह अपराधी हमीरपुर के अदालत में उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था। एसपी ने बताया कि पुलिस उच्च अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन के उपरांत उद्घोषित अपराधी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है और हमीरपुर की अदालत ने पेश किया गया है जहां पर पुलिस रिमांड दिया गया है। 
एसपी भगत सिंह ने बताया कि उद्घोषित अपराधी मनदीप ने कोशिश की जा रही थी कि पुलिस के रिकार्ड में मृत हो जाए, जिसके लिए उक्त आरोपी ने अपना फर्जी आधार कार्ड बनाकर संजीव के नाम से चडीगढ में निवास कर रहा था। उन्होंने बताया कि इस तरह का पुलिस का हिमाचल में यह पहला मामला बन गया है जिसमें अपराधी ने खुद को मृत घोषित करने का काम किया हो। एसपी ने बताया कि एक अन्य मामले में गत वर्ष उद्घोषित अपराधी अजय गोरा को भी पुलिस ने शिमला के कोटखाई के पास से गिरफ्तार किया है। 
उन्होंने बताया कि इस युवक ने भी अपने ही गांव लाहलडी में एक बुजुर्ग की हत्या करने के बाद फरार हो गया था, जिसे भी पीओ सैल ने पकड़ कर हमीरपुर लाया गया है। एसपी ने पीओ सैल की टीम को बधाई देते हुए कहा है कि पीओ सैल के बेहतर काम करने से उद्घोषित अपराधियों को पकडऩे में मदद मिली हैं। इस अवसर पर पत्रकार वार्ता के दौरान एएसपी राजेश कुमार, डीएसपी नितिन डोगरा, भोरंज एसएचओ प्रशांत ठाकुर भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow