स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही 400 नर्सों के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ के भरे जाएंगे पद : स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही 200 डाॅक्टरों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही 400 नर्सों के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ के पद भी भरे जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने यह जानकारी हमीरपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की बैठक

Sep 16, 2025 - 19:33
Sep 16, 2025 - 20:57
 0  16
स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही 400 नर्सों के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ के भरे जाएंगे पद : स्वास्थ्य मंत्री

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    16-09-2025

स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही 200 डाॅक्टरों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही 400 नर्सों के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ के पद भी भरे जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने यह जानकारी हमीरपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश मंत्रिमंडल ने हाल ही में चिकित्सा अधिकारियों के पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि नर्सों की भर्ती के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती सभी स्वास्थ्य संस्थानों में सुनिश्चित करेगी। 

बैठक में रोगी कल्याण समिति के बजट व्यय तथा ऑडिट रिपोर्ट को कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश समेत पड़ोसी राज्य प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे हैं। 

ऐसे समय में चिकित्सकों सहित स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े अन्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों, रोगी कल्याण समिति जैसी संस्थाओं की आम नागरिकों के प्रति जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। इस अवसर पर स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी, हमीरपुर चिकित्सा महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. रमेश भारती वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow