झंडूता के गण्ढीर में देर रात अचानक गाड़ी जलकर राख
झंडूता उपमंडल के बरठीं क्षेत्र के साथ लगते क्षेत्र गण्ढीर में देर रात अचानक एक गाड़ी में आग लग गई और गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 15-02-2025
झंडूता उपमंडल के बरठीं क्षेत्र के साथ लगते क्षेत्र गण्ढीर में देर रात अचानक एक गाड़ी में आग लग गई और गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस थाना तलाई की एक टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया।
जानकारी अनुसार राजेंद्र कुमार गांव गण्ढीर तहसील झंडूता जिला बिलासपुर की वेन्यू गाड़ी नंबर HP 89 0708 जो कि घर के पास खड़ी की थी । जिसमें अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण पूरी गाड़ी जल गई है। इसमें किसी तरह का कोई जानी नुकसान नही हुआ है।
आग गाड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगना बताई जा रही है। सही कारणों का अभी तक पता नही चला है। घर वालों ने किसी पर कोई शक शुभा नही जताया है। पुलिस थाना तलाई द्वारा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
What's Your Reaction?






