द स्कॉलर होम के खेल ग्राउंड पांवटा साहिब में होगी जिला स्तर रगबी की प्रतियोगिता
सिरमौर रगबी असोसिएशन के द्वारा रगबी जिला स्तरीय प्रतियोगिता जिला सिरमौर के पोंटा साहिब तहसील मे द स्कॉलर होम के खेल ग्राउंड मे रविवार 2 फरबरी 2025 को आयोजित होंगी। जिसमे जिला सिरमौर के सभी ब्लॉक के रगबी क्लब भाग ले सकते है। यह प्रतियोगिता अंडर -15 लड़के व लड़कियों के वर्ग मे होंगी। इस प्रतियोगिता में विजेता व उप विजेता टीमों को ट्रॉफी व मैडल दे कर सम्मानित किया जाएगा
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 01-02-2025
What's Your Reaction?

