दर्दनाक : पोकलेन मशीन की चपेट में आने से महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर की मल्यावर पंचायत में एक महिला की पोकलेन मशीन की चपेट में आने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 27-06-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर की मल्यावर पंचायत में एक महिला की पोकलेन मशीन की चपेट में आने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संदीप धवल तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
पुलिस ने मौके से पोकलेन मशीन को जब्त कर लिया है और कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की तह तक जाने की कोशिश कर रही है कि यह घटना महज एक हादसा थी या इसके पीछे किसी तरह की लापरवाही।
महिला की मौत के सही कारणों को लेकर स्थिति अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। प्रारंभिक जांच में यह मामला लापरवाही या असावधानी का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं कर रही है। हत्या और साजिश की संभावनाओं को भी ध्यान में रखते हुए पुलिस ने हर एंगल से जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि,”पोकलेन मशीन को कब्जे में ले लिया गया है और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। फोरेंसिक टीम से मिले साक्ष्यों का विश्लेषण किया जा रहा है। पुलिस हर बिंदु पर गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।
What's Your Reaction?






