प्रदेश में अवैध वन कटान और खनन के चलते हर वर्ष प्राकृतिक आपदाओं से हो रही बड़ी क्षति : कुलदीप सिंह राठौर
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने अपनी ही सरकार को निशाने पर लिया है और कहा है कि हिमाचल प्रदेश में अवैध वन कटान और खनन लगातार हो रहा है जिसके चलते हर वर्ष प्राकृतिक आपदाओं से प्रदेश को बड़ी क्षति हो रही

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 27-06-2025
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने अपनी ही सरकार को निशाने पर लिया है और कहा है कि हिमाचल प्रदेश में अवैध वन कटान और खनन लगातार हो रहा है जिसके चलते हर वर्ष प्राकृतिक आपदाओं से प्रदेश को बड़ी क्षति हो रही है।
प्रकृति से खिलवाड़ के चलते हिमाचल में हर साल तबाही हो रही है जिस पर सरकार को गंभीरता दिखाते हुए कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए और अवैध खनन व कटान पर रोक लगानी चाहिए।
बीते दिनों कुल्लू में बहकर आई ढेर सारी लकड़ी अवैध वन कटान का अपने आप में बड़ा प्रमाण है जिस पर मुख्यमंत्री को संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है।
शिमला में पत्रकार वार्ता कर कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि 2023 में भी प्राकृतिक आपदा के दौरान काफी लकड़ी बहती देखी गई थी और अब फिर से इस बार कुल्लू में बादल फटने की घटना के बाद आई बाढ़ में लकड़ी बहती देखी गई है।
यह लकड़ी कहां से आई इसको लेकर प्रश्न खड़े हो रहे हैं इसकी जांच होनी चाहिए। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में जहां भी पॉवर प्रॉजेक्ट्स लग रहे हैं वहां पेड़ों का अंधाधुंध कटान हो रहा है जिससे बादल फटने जैसी घटनाएं हो रही हैं और प्रदेश को भारी नुकसान उठाना पड़ है।
What's Your Reaction?






